•   Saturday, 05 Apr, 2025
On the demise of the famous Hindi and Bhojpuri lyricist and literary poet Pandit Hariram Dwivedi Sta

हिंदी और भोजपुरी के प्रख्यात गीतकार साहित्यकार कवि पंडित हरिराम द्विवेदी जी के निधन पर उनके महमूरगंज आवास पहुँच कर अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किए उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

हिंदी और भोजपुरी के प्रख्यात गीतकार साहित्यकार कवि पंडित हरिराम द्विवेदी जी के निधन पर उनके महमूरगंज आवास पहुँच कर अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किए उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी


-- आज दिनांक 9 जनवरी को हिंदी और भोजपुरी के प्रख्यात गीतकार,साहित्यकार,कवि पंडित हरिराम द्विवेदी जी के निधन पर उनके महमूरगंज आवास पहुँच कर अपना श्रद्धा - सुमन अर्पित किए उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय राय जी उनके संग पार्टी के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे सहित अन्य नेतागण व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही सभी से नम आंखों से प्रख्यात साहित्यकार स्व. हरिराम द्विवेदी जी को आखिरी विदाई दी।

*स्व.पं.हरिराम द्विवेदी जी को अपना श्रद्धा - सुमन अर्पित करते हुए उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष ,पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा की* -- पंडित हरिराम द्विवेदी जी का जाना एक युग के अंत के समान है।पंडित हरिराम द्विवेदी जी बनारस के बनारसी मिजाज की जीवंत मिशाल थे प्राण पुरुष के रूप में उनकी विशेष ख्याति थी।दो दर्जनों से अधिक काव्य संग्रह के माध्यम से उन्होंने भोजपुरी साहित्य की समृद्धि के लिए अत्यंत विशेष योगदान किये।उनको हम काशीवासी "हरि भैया" के नाम से पुकारते थे।उन्होंने अपने जीवन की अमित छाप छोड़ी "माई हो लालनवा दे  दs ,बाबू हो सुगनवा दे दs ,देसवा के करनवा अपने ,बहिनी हो बिरनवा दे दs .....जैसे हजारों कालजयी भोजपुरी गीतों और कविताओं के रचियता रहे है "हरि भैया" के निधन से हम काशीवासी मर्माहत व अत्यंत दुःखी है उनके रिक्तता की भरपाई नही हो सकती है।बाबा विश्वनाथ जी उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करे व इस दुःखद घड़ी में शोकाकुल परिजनों व उनके शुभचिंतको को के प्रति हम अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते है ईश्वर सम्बल प्रदान करे।


अंतिम विदाई के समय उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने वालो में :- उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी,जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल,महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे,प्रमोद पाण्डेय,दुर्गा प्रसाद गुप्ता,आशीष गुप्ता छांगुर,मनोज दृवेदी,विनोद शुक्ला समेत कई लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)