On the last day of Bareilly Navratri the crowd of devotees started offering prayers in the temples
बरेली नवरात्रि के आखिरी दिन मंदिरों में पूजा अर्चना करने को लगी रही भक्तों की भीड़
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बे में नवरात्रि पर दुर्गा अष्टमी और नवमी बड़े धूमधाम से मनाई गई, माता रानी की पूजा पाठ हवन यज्ञ मंदिरों व घरों में किया गया, उसके बाद माता रानी को चने हलवा, खीर पूड़ी का प्रसाद का भोग लगाकर कन्याओं को प्रसाद देने एवं भोजन कराने के बाद नवरात्रि के व्रत खोले गए,
कस्बे में मंदिरों में पूजा अर्चना करने को भक्तों की सुबह से ही लंबी लंबी कतारें देखने को मिली, जिसमें कस्वे के मोहल्ला साहूकारा में ठाकुरद्वारा मंदिर में शिव पार्वती मंदिर और मोहल्ला माली में बगिया वाला प्राचीन महाकाली माता के मंदिर में भक्तों ने विधि विधान से पूजा अर्चना की, उधर ठाकुरद्वारा मंदिर के पुजारी सूर्य प्रकाश पाठक ने मंदिर आए सभी भक्तों की पूजा अर्चना विधि विधान से कराई,
मोहल्ला माली में स्थित काली माता के मंदिर पर सुनीता देवी अपने दो पुत्रों के साथ पहुंची और पूजा अर्चना की, सुनीता देवी ने बताया उनके दोनों पुत्र माता की कृपा से हुए हैं, उसके बाद सुनीता देवी ने अपने घर जाकर अपने पति राजकुमार कश्यप, और उनके दो पुत्र कुनाल कश्यप, कुश कश्यप के साथ मिलकर घर में विधि-विधान से पूजा अर्चना हवन यज्ञ कराने के बाद कन्याओं को हलवा, चना, पूरी, खीर का प्रसाद का भोग खिलाने के बाद नवरात्र में नौ दिन रखें गए व्रत को माता रानी का प्रसाद ग्रहण करने के बाद खोला गया, इसी प्रकार कस्बे में सैकड़ों लोगों ने पूजा अर्चना की और कन्याओं को भोजन कराया,
बरेली से संवाददाता भूपेंद्र शर्मा की रिपोर्ट
रिपोर्ट- भूपेंद्र शर्मा. जिला संवाददाता बरेली