प्रयागराज अग्निवीर की तर्ज़ पर बैकों में कर्मचारियों की नियुक्ति का विरोध दिशा छात्र संगठन द्वारा किया गया ठेकाकरण बन्द करो पक्के रोज़गार का प्रबन्ध करो


प्रयागराज अग्निवीर की तर्ज़ पर बैकों में कर्मचारियों की नियुक्ति का विरोध दिशा छात्र संगठन द्वारा किया गया ठेकाकरण बन्द करो पक्के रोज़गार का प्रबन्ध करो
प्रयागराज:- 18 अगस्त "अग्निवीर" की तर्ज़ पर बैकों में कर्मचारियों की नियुक्ति का विरोध दिशा छात्र संगठन द्वारा किया गया।
इस योजना के ख़िलाफ़ संगठन के सदस्यों ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र संघ भवन पर पुतला दहन कर विरोध दर्ज़ किया।
दिशा छात्र संगठन के अविनाश ने कहा कि मौजूदा सरकार सैनिक और अर्धसैनिक बलों के ठेकाकरण की 'अग्निपथ' योजना के बाद अब बैंकों में कर्मचारियों की भर्ती के लिए भी ऐसी ही योजना लाने की तैयारी कर ली गयी है।
इस योजना के तहत कर्मचारियों को एक निश्चित समय के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर रखा जाएगा और कॉन्ट्रैक्ट पूरा होते ही दूध में पड़ी मक्खी की तरह बाहर फेंक दिया जाएगा। इसकी शुरुआत देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक से होगी।
दरअसल इस प्रकार की योजनाएं चोर दरवाजे से सार्वजनिक क्षेत्र के निजीकरण का का हथकण्डा है। इस प्रकार की योजनाओं से युवाओं में भविष्य की अनिश्चितता और गहरी होगी और इसका खामियाजा हमारे समाज को उठाना पड़ेगा।
अग्निवीर, बैंकवीर जैसी योजनाएं दरअसल केन्द्र सरकार की छात्रों-युवाओं को स्थायी रोज़गार न दे पाने की नाकामी छुपाने की योजना हैं। यह योजना चन्द मुट्ठी भर लोगों की हितों की सुरक्षा की और बड़ी छात्र आबादी के शोषण की योजना है।
एक लोकतांत्रिक देश में स्थायी रोज़गार हमारा अधिकार है इसलिए छात्रों-नौजवानों को सबके लिए पक्के रोज़गार के लिए संघर्ष करना होगा।
इस कार्यक्रम में रजनीश, अंशुरीश, आनन्द, चन्द्रप्रकाश, सनी, धर्मराज, अम्बरीष, सुरेश आदि शामिल रहे।