•   Monday, 07 Apr, 2025
On the occasion of Varanasi Eid Namaz the Namaz was completed safely by visiting Varanasi Rural Poli

वाराणसी ईद की नमाज के अवसर पर वाराणसी ग्रामीण पुलिस द्वारा भ्रमणशील रहकर नमाज को सकुशल कराया गया सम्पन्न

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी ईद की नमाज के अवसर पर वाराणसी ग्रामीण पुलिस द्वारा भ्रमणशील रहकर नमाज को सकुशल कराया गया सम्पन्न

पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के पर्यवेक्षण में व समस्त क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा रमजान माह के ईद की नमाज के साथ-साथ त्यौहार ईद-उल-फितर, परशुराम जयंती, अक्षय तृतीया के दृष्टिगत शांति, सुरक्षा कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु भ्रमणशील रहकर वहां के धर्मगुरूओं, मस्जिदों के ईमाम व मौलाना से मुलाकात कर वार्ता की गयी तथा शान्ति व सौहार्दपूर्ण तरीके से मिलजुलकर त्यौहार मनाने, अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए नमाज को सकुशल सम्पन्न कराया गया साथ ही थाना लोहता क्षेत्र में ईद-उल-फितर, परशुराम जयंती, अक्षय तृतीया पर सुरक्षा, कानून, शांति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान पुलिस उपाधीक्षक मंयक त्रिपाठी एवं थानाध्यक्ष लोहता राजेश सिंह द्वारा बच्चो को गोद में लेकर व गुब्बारे देकर ईद की दिली मुबारकबाद दी तो वही सोशल मीडिया वाराणसी ग्रामीण में कार्यरत उ0नि0 गौरव कुमार सिंह द्वारा शांति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान कुछ बच्चों को गुब्बारों की ओर आकर्षित होते देखकर गुब्बारे वाले से गुब्बारे खरीद कर बच्चों को भेट कर ईद की दिली मुबारकबाद दी। 


सोशल मीडिया सेल
जनपद वाराणसी
     ग्रामीण।

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)