वाराणसी ईद की नमाज के अवसर पर वाराणसी ग्रामीण पुलिस द्वारा भ्रमणशील रहकर नमाज को सकुशल कराया गया सम्पन्न


वाराणसी ईद की नमाज के अवसर पर वाराणसी ग्रामीण पुलिस द्वारा भ्रमणशील रहकर नमाज को सकुशल कराया गया सम्पन्न
पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के पर्यवेक्षण में व समस्त क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा रमजान माह के ईद की नमाज के साथ-साथ त्यौहार ईद-उल-फितर, परशुराम जयंती, अक्षय तृतीया के दृष्टिगत शांति, सुरक्षा कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु भ्रमणशील रहकर वहां के धर्मगुरूओं, मस्जिदों के ईमाम व मौलाना से मुलाकात कर वार्ता की गयी तथा शान्ति व सौहार्दपूर्ण तरीके से मिलजुलकर त्यौहार मनाने, अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए नमाज को सकुशल सम्पन्न कराया गया साथ ही थाना लोहता क्षेत्र में ईद-उल-फितर, परशुराम जयंती, अक्षय तृतीया पर सुरक्षा, कानून, शांति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान पुलिस उपाधीक्षक मंयक त्रिपाठी एवं थानाध्यक्ष लोहता राजेश सिंह द्वारा बच्चो को गोद में लेकर व गुब्बारे देकर ईद की दिली मुबारकबाद दी तो वही सोशल मीडिया वाराणसी ग्रामीण में कार्यरत उ0नि0 गौरव कुमार सिंह द्वारा शांति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान कुछ बच्चों को गुब्बारों की ओर आकर्षित होते देखकर गुब्बारे वाले से गुब्बारे खरीद कर बच्चों को भेट कर ईद की दिली मुबारकबाद दी।
सोशल मीडिया सेल
जनपद वाराणसी
ग्रामीण।

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के तत्वाधान में मेला कमेटी रंगारंग कार्यक्रम महमूरगंज में आयोजित किया गया
