•   Monday, 25 Nov, 2024
Organized guest lecture in Varanasi Sociology Department

वाराणसी समाजशास्त्र विभाग में अतिथि व्याख्यान का आयोजन

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी समाजशास्त्र विभाग में अतिथि व्याख्यान का आयोजन

रोहनिया:- आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत समाजशास्त्र विभाग, महाराज बलवंत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय गंगापुर वाराणसी की ओर से "मानव समाज और पर्यावरण संरक्षण विषय" पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसका संचालन प्रोफेसर आलोक कुमार कश्यप विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र विभाग ने किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रोफेसर बृजेश कुमार जायसवाल डॉ राम मनोहर लोहिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय भैरव तालाब वाराणसी ने अपने उद्बोधन में मानव समाज, उसकी व्यवस्था तथा पर्यावरण की समाज व्यवस्था के निर्माण में उपादेयता विषय पर अपने विचारों को अभिव्यक्त किया। उन्होंने कहा कि समाज की व्यवस्था हमेशा अपने लक्ष्यों की पूर्ति करना चाहती है। जिसके अंतर्गत लोगों को भोजन, वस्त्र, आवास, स्वास्थ्य एवं शिक्षा आदि सुविधाएं प्रदान करना सामाजिक व्यवस्था का प्रमुख लक्ष्य होता है।  इन आवश्यकताओं की पूर्ति में पर्यावरणीय संसाधनों का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार सिंह ने पर्यावरण संरक्षण हेतु लोगों को जागरूक बनाने तथा सभी व्यक्तियों के उत्तरदायित्व को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण बताया। 

कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को महेंद्र कुमार सहायक प्राध्यापक समाजशास्त्र विभाग ने धन्यवाद दिया। 

कार्यक्रम में दुर्गेश पांडे, उमेश प्रसाद राय, प्रियंका देवी, डॉ अभिषेक अग्निहोत्री, अंगद प्रसाद यादव, महेंद्र कुमार, श्रीमती ममता देवी तथा सुश्री अर्चना पटेल आदि प्राध्यापक एवं प्राध्यापिकाएं उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- कमलेश गुप्ता. संवाददाता थाना रोहनिया. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)