पीएम नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से किया नामांकन नॉमिनेशन में जुटा NDA का पूरा कुनबा अभिजीत मुहूर्त में हुआ
पीएम नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से किया नामांकन, नॉमिनेशन में जुटा NDA का पूरा कुनबा, अभिजीत मुहूर्त में हुआ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी कोतवाल बाबा काल भैरव का दर्शन पूजन कर कलक्ट्रेट ऑफिस पहुंचे, यहां उन्होंने अभिजीत मुहूर्त में वाराणसी के लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया.
वाराणसी:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी कोतवाल बाबा काल भैरव का दर्शन पूजन कर कलक्ट्रेट ऑफिस पहुंचे, यहां उन्होंने अभिजीत मुहूर्त में वाराणसी के लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. पीएम मोदी के नॉमिनेशन को भव्य बनाने के लिए बीजेपी और उसकी अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने पूरी ताकत झोंक दी है. पीएम मोदी के नॉमिनेशन में एनडीए के कई कद्दावर नेताओं समेत अन्य दलों के नेता भी शामिल रहे।
पीएम मोदी के नामांकन के लिए पहले ही कलेक्ट्रेट परिसर में गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अभिनेता पवन कल्याण, केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल, सुभासपा के ओमप्रकाश राजभर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, सीएम पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गज नेता व अन्य राज्यों के कई मुख्यमंत्री पहुंचे थे.
नामांकन के बाद पीएम का काफिला सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के लिए रवाना हो गया, यहां करीब 1500 प्रबुधजनों-बुद्धिजीवियों से मुलाकात करेंगे व उनको संबोधित भी करेंगे.
रिपोर्ट- डा. सुनील जायसवाल. चीफ एडिटर