•   Saturday, 05 Apr, 2025
People harassed by the news of Pilibhit obscene dance abused journalists Screenshots of abusive rema

पीलीभीत अश्लील डांस की खबर छपने से बौखलाए लोगों ने पत्रकारों को दी गालियाँ व्हाट्सप्प ग्रुप में पत्रकारों पर अभद् टिप्पणी के स्क्रीनशॉट वायरल

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

पीलीभीत अश्लील डांस की खबर छपने से बौखलाए लोगों ने पत्रकारों को दी गालियाँ व्हाट्सप्प ग्रुप में पत्रकारों पर अभद् टिप्पणी के स्क्रीनशॉट वायरल

शिकायत के बाद भी पुलिस ने नही की मामले में कोई कार्यवाही

पीलीभीत/ नर्तकियों के अश्लील डांस के खबर प्रकाशित होने से नाराज आयोजन कर्ताओं ने गांव के ही व्हाट्सएप ग्रुप में पत्रकारों को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए अपशब्द कहे। गाँव के ही दो व्हाट्सएप ग्रुप में पत्रकारों पर की गई अभद्र टिप्पणी के स्क्रीनशॉट भी सोशल मीडिया पर वायरल है। पत्रकारों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी होने के मामले से जनपद के पत्रकारों में रोष व्याप्त है। अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलाफ मामले की तहरीर पुलिस को दी गई। लेकिन तहरीर देने के बावजूद भी पुलिस ने दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। जिसके चलते पत्रकारों में रोष व्याप्त है। 
बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गाँव ज्योरहा कल्यानपुर में तीन दिन पूर्व आयोजित धार्मिक मेले में नर्तकियों के अश्लील डांस का आयोजन किया गया था। प्रतिबंध के बावजूद भी नर्तकियों के अश्लील डांस कराने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। वायरल वीडियो जब पुलिस तक पहुँचा तो पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए अश्लील डांस का आयोजन कराने वाले पाँच नामजद और आठ से दस अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। प्रतिबंध के बाबजूद नर्तकियों के अश्लील डांस की खबर कई समाचार पत्रों में प्रकाशित किया गया था। समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित होने से नाराज डांस का आयोजन करने वाले कुछ लोगों ने गाँव के ही व्हाट्सएप ग्रुप में पत्रकारों को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए उन्हें अपशब्द कहे है। जिसके व्हाट्सअप ग्रुप के स्क्रीनशॉट भी सोशल मीडिया पर वायरल है। मामले में ज्योरहा कल्यानपुर निवासी पत्रकार राहुल शर्मा ने मामले की तहरीर पुलिस को दी। लेकिन मामले में पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। के चलते जनपद के पत्रकारों में काफी रोष व्याप्त है।

Comment As:

Comment (0)