पीलीभीत अमरिया प्रेस क्लब ने ठंडा शर्बत एवं मीठे जल का लगाया प्याऊ लोगों की बुझी प्यास


पीलीभीत अमरिया प्रेस क्लब ने ठंडा शर्बत एवं मीठे जल का लगाया प्याऊ।लोगों की बुझी प्यास
अमरिया में आज भीषण गर्मी के मौसम को देखते हुए अमरिया प्रेस क्लब के सदस्यों के द्वारा अमरिया तहसील गेट के सामने मीठा शरबत व ठंडे शीतल पेय की व्यवस्था कर प्याऊ लगाकर लोगों को भीषण गर्मी से निजात दिलाने की एक अच्छी पहल की गई । इस शुभ कार्य के अवसर पर उप जिलाधिकारी अमरिया आषुतोष गुप्ता ने फीता काटकर और लोगों को शर्वत पिलाकर उद्घाटन किया इस मौके पर तहसीलदार जनार्दन सिंह,खंड विकास अधिकारी नेमचंद,ब्लॉक प्रमुख निशान सिंह,थाना प्रभारी केके वर्मा,ईंट भट्टा यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष मुस्ताक अहमद अंसारी, अमरिया व्यापार मंडल के अध्यक्ष असगर अली,इमरान कादरी, महामंत्री मदन लाल, जमा मलिक, मोहम्मद राशिद (मम्मा ), राजन अरोड़ा, अंशुल यादव, अमरिया ग्राम प्रधान मिनहाजुद्दीन उर्फ मुन्नू मियाँ ने भी राहगीरों को शर्बत वितरित किया,भीषण गर्मी को देखते हुए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी 11 बजे से 3 बजे तक तक पियाऊ चलाया गया, इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार असलम जावेद अंसारी, अबसार अहमद कुन्नू,पत्रकार अब्दुल रशीद अंसारी,मोहम्मद आरिफ़ ,शीराज मलिक, तारिक खान,ज़ाहिद अली, राजेश गुप्ता , रियाज खान,फिरोज खान,समीर खान,सर्वेश कुमार, सुमित गुप्ता,हरीश कुमार,रवि गुप्ता,राजेश गुप्ता,बुद्धसेन कश्यप,शहरोज कुरैशी,सलमान सकलैनी,परमेश्वरी दयाल,शोएब अंसारी,रियाज खान परेवा, महेन्द्र गंगवार आदि पत्रकार मौजूद रहे।
पीलीभीत से जिला संवाददाता सर्वेश कुमार की रिपोर्ट
