•   Saturday, 05 Apr, 2025
Pilibhit Amaria fast speeding took two lives many injured a terrible road accident happened on the B

पीलीभीत अमरिया तेज रफ्तारी ने ली दो की जान कई घायल जनपद पीलीभीत के बरेली हरिद्वार नैशनल हाईवे पर हुआ भयंकर सड़क हादसा

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

पीलीभीत अमरिया तेज रफ्तारी ने ली दो की जान कई घायल जनपद पीलीभीत के बरेली हरिद्वार नैशनल हाईवे पर हुआ भयंकर सड़क हादसा

मामला माधोपुर चौराहे व पेट्रोल पंप के पास का है अनियंत्रित तेजरफ्तार डंपर चालक ने सामने से आ रहे ऑटो में मारी जोरदार टक्कर जिससे 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई 

मृतकों में मोनिस खान पुत्र नफीस खान कस्बा अमरिया  24 वर्ष जो अपनी बीए की परीक्षा देने कॉलेज जा रहा था और दूसरी मृतका आयशा बेगम पति रियाज़ अहमद ग्राम कैंचू टांडा 35 वर्ष अपनी दवाई लेने पीलीभीत जा रही थीं।दोनों की मौके पर मौत हो गई।जबकि ऑटो चालक नबाब निवासी अकवरगंज,थाना जहानाबाद,रईस अहमद निवासी अमरिया,शीबा बी निवासी उदयपुर अमरिया घायल हो गये हैं घायलों में एक कि हालत गंभीर है।डंपर चालक मौके से फरार हो गया।जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी अमरिया केके वर्मा मौके पर पहुंचे।पुलिस ने डंपर को अपने कब्जे में ले लिया डंपर का नंबर यूपी 85 AT 9306 जानकारी के अनुसार डंपर चालएक नाबालिग लड़का था जो शराब के नशे था जो लोगों की भीड़ में शामिल होकर मौके से भाग गया।  डंपर चला रहा था।ऑटो जिसका नंबर यूपी 26 T 5958  35 है दोनों शवों का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और घायलों को सीएचसी अमरिया से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।मृतकों के शवों को देखने के लिये अस्पताल परिसर भारी भीड़ एकत्रित हो गई 24 वर्षीय मोनिष अपने माता पिता का अकेला ही सहारा था।
हाईवे पर निसरा में बने रोड के प्लांट के डम्पर जिन्हें चालक बड़ी तेज गति से चलाते हैं।

रिपोर्ट- सर्वेश कुमार. जिला संवाददाता पीलीभीत
Comment As:

Comment (0)