•   Saturday, 05 Apr, 2025
Pilibhit where the Kawadis had a complaint with the police the same police department showered flowe

पीलीभीत जहां कावड़ियों की पुलिस से थी शिकायत उसी पुलिस विभाग ने कांवरियों पर की फूल वर्षा की बौछार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

पीलीभीत जहां कावड़ियों की पुलिस से थी शिकायत उसी पुलिस विभाग ने कांवरियों पर की फूल वर्षा की बौछार

पीलीभीत:-सावन के पवित्र महीने में जहाँ लाखों श्रद्धालु कांवर लेकर डीजे गाजे-बाजे के साथ हर हर महादेव बम बम भोले के नारे लगाते हुए निकलते हैं।लेकिन विगत दिवस जनपद के शाही चौकी पर कावड़ियों और पुलिस में डीजे वाहन को लेकर कुछ कहासुनी हो गई थी जिस पर कुछ कावड़ियों ने इसकी शिकायत हिन्दू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष पंकज शर्मा को दी इस पर उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से इसका विरोध किया था और कहा था कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ के साफ आदेश है कि कावड़ियों को कोई भी परेशानी ना होने पाए इसका पुलिस प्रशासन खास ख्याल रखें।इसी मामले को लेकर उनकी फोन पर जहानाबाद कोतवाल से काफी कहा सुनी भी हुई थी।इस मामले की जिला अध्यक्ष पंकज शर्मा ने पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु से शिकायत की भी की थी।
जिसके बाद रविवार को इसका परिणाम यह निकला की शाही चौकी पर खुद पुलिस प्रशासन के लोगो ने कांवर दल के जत्थे पर फूलों की वर्षा की जिस पर कांवरियों के जत्थे की खुशी का ठिकाना ना रहा।

रिपोर्ट- सर्वेश कुमार. जिला संवाददाता पीलीभीत
Comment As:

Comment (0)