बदायूं बिल्सी मे चलाया गया प्लास्टिक एकत्रीकरण अभियान


Varanasi ki aawaz
बदायूं बिल्सी मे चलाया गया प्लास्टिक एकत्रीकरण अभियान
बिल्सी: अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद बिल्सी की तरफ से नगर में प्लास्टिक एकत्रीकरण अभियान चलाया गया, जिसमें प्लास्टिक पर पूणे प्रतिबंध लगाया गया है, अगर प्लास्टिक में कोई भी दुकानदार प्रयोग करता है या बेचता हुआ पाया जाता है तो उस पर 25000 हजार रुपए का जुर्माना तथा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी, नगर भ़मण के दौरान जितनी प्लास्टिक बैग रोड पर नालियों में पड़े थे, उन्हें एकत्रित किया गया, इस मौके पर नगर पालिका परिषद बिल्सी के सभी पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे |
बदायूं
रिपोर्ट -अजय पाल यादव
रिपोर्ट-अजय पाल यादव. बदायूं