•   Thursday, 10 Apr, 2025
Plenty of illegal quacks in Pilibhit Jehanabad area

पीलीभीत जहानाबाद क्षेत्र में अबैध झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

पीलीभीत जहानाबाद क्षेत्र में अबैध झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार 

जनपद पीलीभीत के जहानाबाद क्षेत्र के निजामडांडी गाव में झोलाछाप डॉक्टर धड़ल्ले से चला रहे हैं अपनी दुकानें जिन्हें किसी का कोई भय नही है। निजामडांडी में कई झोलाछाप डॉक्टर जो अपनी डॉक्टरी के साथ ही पूरे फर्जी मेडिकल भी चला रहे हैं अपनी दुकानों के बाहर नाम भी नही लिखते हैं जब कोई आता है तब ये अपनी दुकानों के सटरों को गिराकर भाग जाते हैं इनकी दुकानों में बड़ी संख्या में अबैध दवाई भी मौजूद रहती है लेकिन स्वास्थ्य विभाग इनपर मेहरबान बना हुआ है।निजाम डांडी की एक दुकान पर 15 वर्ष का बालक दवाई देता है और दुकान में भारी मात्रा में दवाई है अगर इस नाबालिग बच्चे की दवाई से किसी को कोई नुकसान होता है तब इसका जिम्मेदार कौन होगा।सभी डॉक्टर इंजेक्शन व बोतलें लगाकर खूब धन बटोर रहे हैं हैदरगंज में फार्मा क्लीनिक नाम से एक दुकान संचालित है जिसके बाहर बोर्ड पर कई तरह की जांचे भी लिखी हुई हैं।और डिग्री धारक डॉक्टरों के नाम लिखकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है जबकि दुकान चलाने बाला कोई भी डिग्री धारक नही है।निजाम डांडी गाव में फर्जी डॉक्टरों की कई दुकानें हैं।स्वास्थ्य बिभाग के ढुलमुल रवैये के कारण।जब इन झोलाछाप डॉक्टरों की बजह से किसी के साथ कोई अप्रिय घटना घटित होती है तब बिभाग कुछ खानापुरी करता है फिर वही हाल हो जाता है कब स्वास्थ्य बिभाग जागेगा और ऐसे डॉक्टरों पर कार्यवाही करता है।

रिपोर्ट- सर्वेश कुमार. जिला संवाददाता पीलीभीत
Comment As:

Comment (0)