•   Tuesday, 22 Apr, 2025
Police post will be constructed in Murarpur to strengthen Chandauli law and order

चन्दौली कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए मुरारपुर मे होगा पुलिस चौकी का निर्माण

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चन्दौली कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए मुरारपुर मे होगा पुलिस चौकी का निर्माण
 
चंन्दौली चकिया उपजिलाधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा ने वर्षों से किए गए अवैध कब्जे को आज मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण मुक्त कराया तथा चौकी निर्माण हेतु भूमि का सीमांकन एवं किए गए अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करवा कर पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया कि तत्काल घेराबंदी कर निर्माण कार्य शुरू करवाया जाए, ताकि आसपास के आमजन को बेहतर कानून व्यवस्था का लाभ जल्द से जल्द मिल सके।
आ. नं 33मि रकबा .020हे. बंजर भूमि को ग्राम मुरारपुर के लालबरत वर्षों से कब्जा किये हुए थे । जिसे आज ज्वाइंट मजिस्ट्रेट चकिया ने मौके पर जाकर उक्त भुमि को कब्जे से मुक्त कराने के साथ उक्त भूमि को। पुलिस चौकी के निर्माण हेतु तत्काल घेरा बंदी कर निर्माण कार्य कराने का निर्देश  पुलिस विभाग को दिया।

रिपोर्ट- अनिल दुबे.चन्दौली
Comment As:

Comment (0)