Police station Mirzamurad arrested accused Nandlal Patel under Varanasi Operation Patal


वाराणसी ऑपरेशन पाताल के तहत थाना मिर्जामुराद पुलिस नें अभियुक्त नन्दलाल पटेल को किया गिरफ्तार कब्जे से एक अदद पिस्टल 0.32 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 0.32 बोर को किया बरामद
पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बड़ागाँव व प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक मयंक तिवारी के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 27.05.2022 को थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित अभियुक्त अभियुक्त, रात्रिगश्त के दौरान सूचना मिली कि करधना भटपुरवा गाँव मे नन्दलाल पटेल के पास एक अवैध पिस्टल है। जिसे वह अपने तकिया के नीचे रखकर अपने घर चारपाई पर सोया है। मिर्जामुराद पुलिस टीम बताये हुए स्थान पर सतर्कता से पहुँचकर घेराबन्दी कर सोये हुए व्यक्ति को जगाया और तकिया को उठाकर देखा गया तो तकिया के नीचे एक अदद पिस्टल 0.32 बोर मैगजीन के साथ बरामद किया गया। बरामद पिस्टल मे लगी मैगजीन को सतर्कता से निकाल कर चेक किया गया तो मैगजीन मे दो अदद जिन्दा कारतूस मौजूद हैं। हिरासत में लिए गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम नन्दलाल पटेल पुत्र स्व0 लालमणि पटेल निवासी ग्राम करधना भटपुरवा थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी उम्र करीब 53 वर्ष बताया। उक्त बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 130/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*
1. नन्दलाल पटेल पुत्र स्व0 लालमणि पटेल निवासी ग्राम करधना भटपुरवा थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी उम्र करीब 53 वर्ष ।
*अपराध विवरण*–
1. मु0अ0सं0 130/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मिर्जामुराद, वाराणसी ग्रामीण ।
*बरामदगी का विवरण*–
01 अदद पिस्टल 0.32 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस 0.32 बोर ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण*–
उ0नि0 श्री प्रमोद कुमार यादव, उ0नि0प्रशि0 अमित पाण्डेय, का0 आशुतोष सिंह, का0 राजू रजक थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी ग्रामीण।
*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद वाराणसी*
*ग्रामीण।*

वाराणसी जनपद में भ्रामक एवं तथ्यहीन खबर प्रकाशित प्रसारित करने हेतु विभिन्न इलेक्ट्रानिक एवं प्रिन्ट मीडिया समूह को दिया गया नोटिस
