वाराणसी महाराज बलवंत सिंह स्नातकोत्तरमहाविद्यालय गंगापुर वाराणसी में पोस्टर निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजन


वाराणसी महाराज बलवंत सिंह स्नातकोत्तरमहाविद्यालय गंगापुर वाराणसी में पोस्टर निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजन
रोहनिया:- महाराज बलवंत सिंह स्नातकोत्तरमहाविद्यालय, गंगापुर, वाराणसी में अमृत महोत्सव के बैनर तले विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए |
कार्यक्रम की शुरुआत कार्यवाहक प्राचार्य प्रोफेसर शैलेंद्र सिंह द्वारा मां सरस्वती एवं महाराज के चित्रों पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करके किया गया कार्यक्रम का संचालन प्रोफ़ेसर मंजू मिश्रा ने किया |यह कार्यक्रम 11 अगस्त से शुरू होकर के 17 अगस्त तक मनाया जाएगा आज दिनांक 11 को महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं के द्वारा निबंध लेखन प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, काव्य प्रतियोगिता तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया नारी शक्ति मिशन की संयोजिका डॉ आशा कुमारी ने स्वतंत्रता में नारियों की भागीदारी पर अपने व्याख्यान दिया रोवर्स प्रभारी उमेश कुमार ने अपना व्याख्यान आजादी के अमृत महोत्सव पर दिया एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के अधिकारी डॉ अखिलानंद सिंह अपना वक्तव्य दिया धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर आलोक कश्यप ने किया| इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की समस्त अध्यापक गण उपस्थित रहे|
रिपोर्ट- कमलेश गुप्ता. संवाददाता थाना रोहनिया. वाराणसी
चन्दौली चहनियां में आईटी के अंबुज मिश्र 80 प्रतिशत, कम्प्यूटर साइंस के अक्षवि सिंह को 78 प्रतिशत व सिविल इंजीनियर के विनीत पाण्डेय को 75 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ
