Prime Minister Modis sweet words in Bhojpuri style at Swatantrata Bhawan means Modis guarantee means guarantee


वाराणसी:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन बरेका से सड़क मार्ग होते हुए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन पहुंचे. इस दौरान बरेका से बीएचयू तक सड़क के दोनों तरफ उत्साही कार्यकर्ताओं ने पीएम का भव्य स्वागत किया.
पीएम मोदी स्वतंत्रता भवन में 66 छात्रों को योग्यता छात्रवृत्ति प्रदान की.
पीएम मोदी इस दौरान संस्कृत के छात्रों को किताबें, निःशुल्क ड्रेस सेट और संगीत वाद्ययंत्र प्रदान की. सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता के प्रतिभागियों से 'संवर्ती काशी' विषयक फोटोग्राफी के सम्बंध में बातचीत कर फोटोग्राफी का अवलोकन किया.
पीएम ने उसके बाद स्वतंत्रता भवन में लोगों को संबोधित किया. पीएम एक तरह बोल रहे ऑडोटोरियम में बैठे छात्र, छात्राओं, गुरु की तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा. मोदी बीच बीच में मंच से काशी के विकास की बातों पर
जनता से सवाल भी पूछते रहे.
पीएम ने उसके बाद स्वतंत्रता भवन में लोगों को संबोधित किया. पीएम एक तरह बोल रहे थे दूसरी ओर ऑडोटोरियम में बैठे छात्र, छात्राओं, गुरु और अन्य लोग की तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा. पीएम मोदी बीच बीच में मंच से काशी के विकास की बातों पर जनता से सवाल भी पूछते रहे.
पीएम ने टेबल कॉफी बुक का किया लोकार्पण
पीएम मोदी ने महामना को प्रणाम करते हुए भोजपुरी में "आप सब परिवारजन के प्रणाम ! " से उपस्थित लोगों का अभिवादन किया. पीएम ने कहा कि काशी तो सर्वविद्या की राजधानी है, आज काशी का वो सामर्थ्य और स्वरूप फिर से संवर रहा है. ये पूरे भारत के लिए गौरव की बात है. वाराणसी के सांस्कृतिक कार्यक्रमों और त्यौहारों को लेकर तैयार कॉफी टेबल के उद्घाटन का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में काशी में विकास के जो कार्य हुए हैं. काशी के बारे में संपूर्ण जानकारी पर आज यहां दो बुक भी लांच की गई है. पिछले 10 वर्ष में काशी ने विकास की जो यात्रा तय की है, उसके हर पड़ाव और यहां की संस्कृति का वर्णन इस बुक में भी किया गया है.
शिवरात्रि और रंगभरी से पहले आज उत्सव
पीएम ने भोजपुरी लहजे में कहा महादेव की कृपा से काशी में चहुओर विकास का डमरू बजा है. हम सब तो निमित्त मात्र हैं, काशी में करने वाले तो महादेव हैं. जहां महादेव की कृपा हो जाती है, वह धरती ऐसे ही संपन्न हो जाती है. आज एक बार फिर काशी के परिवार लोगन खातिर करोड़ों रुपया के लोकार्पण हो रहल है. रंगभरी एकादशी और शिवरात्रि क उत्सव आज मनी. पीएम ने कहा बाबा जवन चाह जालन ओके के रोक पावेला, यही से काशी के लोग हमेशा कुछ होला त "ॐ नमः पार्वती पतये, हर-हर महादेव:" बोलेलन.
रिपोर्ट- डा. सुनील जायसवाल. चीफ एडिटर
प्रधानमंत्री समेत 28 के खिलाफ दाखिल परिवाद खारिज अदालत ने माना कि वाद सुनवाई के लिए पोषणीय नहीं

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को बेहद ही सेंसिटिव माना जा रहा है इसको लेकर सारी चुनावी तैयारियां पूरी कर ली गई है जानिए कितने सेंटर पर वोट पड़ेगें और कितने पुलिस कर्मी मौके पर तैनात रहेंगे

पाइन एप्पल के धागे व प्राकृतिक रंगों से बनी बनारसी साड़ी ने किया राज्यपाल को मोहित

काशीवासी सौभाग्यशाली है कि उन्हें पी एम चुनने का मौका मिल रहा बृजेश पाठक
