रमेश के परिजन मिले अखिलेश से मिला मदद का आश्वासन


रमेश के परिजन मिले अखिलेश से मिला मदद का आश्वासन
रामनगरःपड़ाव रामनगर सड़क चौड़ीकरण ध्वस्तीकरण अभियान की चपेट में आकर जान गवाने वाले रमेश सेठ के परिजन सपा प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिले और मदद की गुहार लगाई। शुक्रवार को उनके वाराणसी आगमन के दौरान सपा महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव और चंदौली प्रभारी संगीता पटेल के साथ मृतक रमेश सेठ की पत्नी प्रीति सेठ पुत्र जिगर सेठ मिले। उन्होंने अखिलेश को सारे घटनाक्रम की जानकारी दी। सपा नेत्रियों ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने घटनाक्रम और परिवार की पूरी जानकारी उन्हें और प्रदेश अध्यक्ष को उपलब्ध कराने को कहा। पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया कि उनकी हर सम्भव मदद की जाएगी। बता दें कि ध्वस्तीकरण के दौरान छत से आलमारी उतारते वक्त सिर पर आलमारी गिरने से लगी चोट के चलते रमेश की मौत हो गई थी।
रिपोर्ट- एस के यादव..रामनगर वाराणसी