•   Saturday, 05 Apr, 2025
Rameshs family got assurance of help from Akhilesh

रमेश के परिजन मिले अखिलेश से मिला मदद का आश्वासन

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

रमेश के परिजन मिले अखिलेश से मिला मदद का आश्वासन

रामनगरःपड़ाव रामनगर सड़क चौड़ीकरण ध्वस्तीकरण अभियान की चपेट में आकर जान गवाने वाले रमेश सेठ के परिजन सपा प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिले और मदद की गुहार लगाई। शुक्रवार को उनके वाराणसी आगमन के दौरान सपा महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव और चंदौली प्रभारी संगीता पटेल के साथ मृतक रमेश सेठ की पत्नी प्रीति सेठ पुत्र जिगर सेठ मिले। उन्होंने अखिलेश को सारे घटनाक्रम की जानकारी दी। सपा नेत्रियों ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने घटनाक्रम और परिवार की पूरी जानकारी उन्हें और प्रदेश अध्यक्ष को उपलब्ध कराने को कहा। पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया कि उनकी हर सम्भव मदद की जाएगी। बता दें कि ध्वस्तीकरण के दौरान छत से आलमारी उतारते वक्त सिर पर आलमारी गिरने से लगी चोट के चलते रमेश की मौत हो गई थी।

रिपोर्ट- एस के यादव..रामनगर वाराणसी
Comment As:

Comment (0)