•   Sunday, 06 Jul, 2025
Review meeting of Jaunpur State Information Commissioner Ajay Kumar Upreti with the first appellate

जौनपुर राज्य सूचना आयुक्त अजय कुमार उप्रेती द्वारा जिले के जनसूचना धिकारियों प्रथम अपीलीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

राज्य सूचना आयुक्त अजय कुमार उप्रेती ने जौनपुर में 79 जनसूचना अधिकारियों पर लगे अर्थ दंड की जानी स्थिति

जौनपुर राज्य सूचना आयुक्त अजय कुमार उप्रेती द्वारा जिले के जनसूचना धिकारियों प्रथम अपीलीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

राज्य सूचना आयुक्त ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के विभिन्न जनसूचनाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जिसमे उन्होंने अधिकारियों को त्वरित गति से सूचनाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए तथा जनवरी से अब तक 79 जनसूचना धिकारियों पर लगे अर्थदण्ड की समीक्षा भी की। साथ ही उन्होंने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश को निर्देशित किया 4(1)(b) जनसूचनाधिकारियों के कार्यालयों में इसका अनुपालन कराया जाना शीघ्र अति शीघ्र सुनिश्चित करें।

साथ ही आयुक्त महोदय ने संबंधित अधिकारियों को ये भी निर्देशित किया कि आरटीआई से संबंधित सभी सूचना आवेदक को प्रमाणित करने के पश्चात ही उपलब्ध कराएं, पत्र अंतरण करने में विलंब न करें। अपने प्रतिनिधियों को सही प्राधिकार पत्र के साथ आयोग के समक्ष भेजे ।

रिपोर्ट-सतांशु गुप्ता.जौनपुर
Comment As:

Comment (0)