•   Saturday, 10 May, 2025
Scorpio collided head on with a truck near Khujjhi Nala on Varanasi Azamgarh highway of Jaunpur Chan

जौनपुर चंदवक थाना क्षेत्र के वाराणसी आजमगढ़ राजमार्ग पर खुज्झी नाला के पास स्कार्पियो की ट्रक से आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

स्कार्पियो की ट्रक से आमने-सामने जोरदार टक्कर, दो की मौत
 

जौनपुर चंदवक थाना क्षेत्र के वाराणसी-आजमगढ़ राजमार्ग पर खुज्झी नाला के पास शुक्रवार की रात दो बजे स्कार्पियो की ट्रक से आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई

हादसे में विध्याचल से लौट रहे स्कार्पियो चालक व महिला की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बेकाबू ट्रक गोनौली गांव में विद्युत पोल से टकराने के बाद चारदीवारी तोड़कर अंदर घुस गया। 
 आजमगढ़ जिले के बरदह थाना इलाका के मिर्जा जगदीशपुर गांव के सात लोग सायंकाल मां विध्यवासिनी का दर्शन-पूजन करने विध्याचल गए थे। लौटते समय एक बच्चे की तबीयत खराब हो गई। बीएचयू ट्रामा सेंटर में उपचार के बाद हालत में सुधार होने पर रात करीब एक बजे घर के लिए रवाना हुए। खुज्झी नाला के पास विपरीत दिशा से आ रहा ट्रक स्कार्पियो में जोरदार टक्कर मारते हुए निकल गया। दुर्घटना में स्कार्पियो चालक 28 वर्षीय यादवेंद्र यादव उर्फ पिटू, अनिल, दिव्या निवासी मिर्जा जगदीशपुर व 38 वर्षीय सुनीता पत्नी लालजी यादव निवासी ग्राम तियरी थाना गंभीरपुर बुरी तरह से घायल हो गई। अन्य तीन सवार बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद करीब दो सौ मीटर आगे जाने के बाद गोनौली में बेकाबू ट्रक बिजली के पोल से टकराते हुए सर्वजीत यादव की चारदीवारी तोड़कर अंदर घुस गया। पुलिस ने घायलों को सीएचसी बीरीबारी पहंचाया। डाक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वहां पहुंचाने पर डाक्टरों ने यादवेंद्र उर्फ पिटू व सुनीता को मृत घोषित कर दिया। अनिल व दिव्या का उपचार चल रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ट्रक सीज कर दिया है।

रिपोर्ट-निकिता सिंह.जौनपुर
Comment As:

Comment (0)