राज ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में 20 छात्रों का साइन इन प्राइवेट लिमिटेड में चयन


राज ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में 20 छात्रों का साइन इन प्राइवेट लिमिटेड में चयन
बाबतपुर-वाराणसी में राज ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन सिसवा बाबतपुर वाराणसी में साइन इन प्राइवेट लिमिटेड सॉफ्टवेयर कंपनी द्वारा केंपस ड्राइव किया गया जिसके एमडी कोमल एच आर जीशान एवं टीएल अभय सिंह जी द्वारा राज ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के द्वारा संचालित Bca डिपार्टमेंट से 20 छात्रों को चयनित किया गया जो निम्नवत है ।
नैंसी सिंह, श्रेया पटेल, नेहा वर्मा, गोविंद पटेल और मृत्युंजय सिंह आदि इस बड़ी सफलता के लिए चेयरमैन राजदेव सिंह राज ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन सिसवा बाबतपुर वाराणसी ने सभी चयनित छात्रों को शुभकामनाएं एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
केंपस ड्राइव में डॉक्टर राहुल सिंह निदेशक श्री विवेक प्रकाश दुबे प्रकाशनिक अधिकारी पीयूष श्रीवास्तव विभाग अध्यक्ष तथा सपोर्टिंग टीम नवीन सिंह, राजेंद्र पटेल, अवनीश दीक्षित तथा रामदेव यादव के साथ मिलकर प्लेसमेंट ड्राइव का सफल आयोजन किया गया।

चन्दौली चहनियां में आईटी के अंबुज मिश्र 80 प्रतिशत, कम्प्यूटर साइंस के अक्षवि सिंह को 78 प्रतिशत व सिविल इंजीनियर के विनीत पाण्डेय को 75 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ
