•   Friday, 09 May, 2025
Shivtapasya Paswan will help in smartphone studies distributed to the children of Chandauli Maha San

चन्दौली महा संत बैजू बाबा महाविद्यालय के बच्चों को वितरण किया स्मार्टफोन पढ़ाई में करेगा सहयोग शिवतपस्या पासवान

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चन्दौली महा संत बैजू बाबा महाविद्यालय के बच्चों को वितरण किया स्मार्टफोन पढ़ाई में करेगा सहयोग शिवतपस्या पासवान

शिकार गंज क्षेत्र महा संत बैजू बाबा महाविद्यालय बिसोरा शिकारगंज अध्ययनरत  युवा शक्ति के शक्तिकरण  के अंतर्गत  10 मई स्मार्टफोन एवं टेबलेट वितरण कार्यक्रम में
श्री श्री महा संत बैजू बाबा महाविद्यालय के बच्चों को स्मार्टफोन वितरण किया गया
मुख्य अतिथि के रूप में आए हुए पूर्व विधायक शिवतपस्या पासवान
विशिष्ट अतिथि चकिया ब्लाक प्रमुख शंभू नाथ यादव के हाथों द्वारा छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण किया गया
मुख्य अतिथि का छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गान से स्वागत किया गया


जिसमें बीए फाइनल ईयर  के  छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण किया गया

 

जिसमें कुल 43 स्मार्टफोन वितरण किया गया एवं 37 अनुपस्थित छात्राएं रहे


मुख्य अतिथि शिवतपस्या पासवान  ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस सरकार की नई योजना उसे गरीब छात्रों को पढ़ने के लिए सहायक होगी यह भी कहा कि पिछले वर्ष वैश्विक महामारी  कोरोना  के चलते विद्यालय बंद होने से शिक्षा प्रभावित हुआ इसके लिए ऑनलाइन क्लासेस चलाने में भी हर बच्चों के पास स्मार्टफोन ना होने से भी  बच्चे पढ़ने  भी वंचित रह गए


इसके लिए अब हर बच्चों को ऑनलाइन क्लासेस मैं भी सहायक होगी अब कोई भी बच्चा शिक्षा से दूर नहीं होगा
इसके लिए प्रदेश सरकार ने स्मार्टफोन से लेकर टैबलेट तक छात्राओं को वितरण प्रोत्साहित कर रहा है

मौके पर प्रबंधक ओम प्रकाश यादव प्रधानाचार्य डॉ राम सूरत सिंह प्रधान अध्यक्ष राम लाल यादव प्रधान महेंद्र प्रसाद महेश सिंह यादव प्रवीण कुमार कुशवाहा हिसामुद्दीन दिनेश मौर्य राघवेंद्र यादव श्याम सिंह यादव अरविंद यादव रामसेवक विजय भारती प्रियंका दीनानाथ आदि लोग मौजूद रहे

रिपोर्ट-अम्बुज मोदनवाल.चन्दौली
Comment As:

Comment (0)