चन्दौली महा संत बैजू बाबा महाविद्यालय के बच्चों को वितरण किया स्मार्टफोन पढ़ाई में करेगा सहयोग शिवतपस्या पासवान


चन्दौली महा संत बैजू बाबा महाविद्यालय के बच्चों को वितरण किया स्मार्टफोन पढ़ाई में करेगा सहयोग शिवतपस्या पासवान
शिकार गंज क्षेत्र महा संत बैजू बाबा महाविद्यालय बिसोरा शिकारगंज अध्ययनरत युवा शक्ति के शक्तिकरण के अंतर्गत 10 मई स्मार्टफोन एवं टेबलेट वितरण कार्यक्रम में
श्री श्री महा संत बैजू बाबा महाविद्यालय के बच्चों को स्मार्टफोन वितरण किया गया
मुख्य अतिथि के रूप में आए हुए पूर्व विधायक शिवतपस्या पासवान
विशिष्ट अतिथि चकिया ब्लाक प्रमुख शंभू नाथ यादव के हाथों द्वारा छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण किया गया
मुख्य अतिथि का छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गान से स्वागत किया गया
जिसमें बीए फाइनल ईयर के छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण किया गया
जिसमें कुल 43 स्मार्टफोन वितरण किया गया एवं 37 अनुपस्थित छात्राएं रहे
मुख्य अतिथि शिवतपस्या पासवान ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस सरकार की नई योजना उसे गरीब छात्रों को पढ़ने के लिए सहायक होगी यह भी कहा कि पिछले वर्ष वैश्विक महामारी कोरोना के चलते विद्यालय बंद होने से शिक्षा प्रभावित हुआ इसके लिए ऑनलाइन क्लासेस चलाने में भी हर बच्चों के पास स्मार्टफोन ना होने से भी बच्चे पढ़ने भी वंचित रह गए
इसके लिए अब हर बच्चों को ऑनलाइन क्लासेस मैं भी सहायक होगी अब कोई भी बच्चा शिक्षा से दूर नहीं होगा
इसके लिए प्रदेश सरकार ने स्मार्टफोन से लेकर टैबलेट तक छात्राओं को वितरण प्रोत्साहित कर रहा है
मौके पर प्रबंधक ओम प्रकाश यादव प्रधानाचार्य डॉ राम सूरत सिंह प्रधान अध्यक्ष राम लाल यादव प्रधान महेंद्र प्रसाद महेश सिंह यादव प्रवीण कुमार कुशवाहा हिसामुद्दीन दिनेश मौर्य राघवेंद्र यादव श्याम सिंह यादव अरविंद यादव रामसेवक विजय भारती प्रियंका दीनानाथ आदि लोग मौजूद रहे
रिपोर्ट-अम्बुज मोदनवाल.चन्दौली
वाराणसी थाना सिगरा पुलिस द्वारा कैन्ट ओवर ब्रीज के ऊपर अर्टिगा कार द्वारा एक्सीडेन्ट करके भागने वाले अभियुक्त को घटना में प्रयुक्त अर्टिगा कार सहित गिरफ्तार किया गया
