•   Saturday, 05 Apr, 2025
Shri Ramcharitmanas competition was organized on the occasion of Tulsi Jayanti in Varanasi Maharaj B

वाराणसी महाराज बलवंत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय में तुलसी जयंती के उपलक्ष पर श्रीरामचरितमानस प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी महाराज बलवंत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय में तुलसी जयंती के उपलक्ष पर श्रीरामचरितमानस प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

रोहनिया:-तुलसी जयंती के उपलक्ष्य में महाराज बलवंत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अखिल भारतीय श्री रामचरितमानस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर राजाराम शुक्ला, पूर्व कुलपति संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय , डॉ नवल किशोर मिश्रा , विधि विभाग काशी हिंदू विश्वविद्यालय , प्रोफेसर रमेश चंद्र पाठक , जगतपुर पीजी कॉलेज व श्री रमेश कुमार जी काशी हिंदू विश्वविद्यालय अतिथि के रुप में उपस्थित रहे प्रतियोगिता के अंतर्गत 6 महाविद्यालयों की टीम सम्मिलित हुई  तथा महाराज बलवंत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा रणवीर सिंह संस्कृत विद्यालय विद्यालय के छात्रों द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा श्रीरामचरितमानस के चौपाइयों के द्वारा छात्र एवं छात्राओं को बताया गया कि जीवन जीने का सूत्र क्या है? अपने से बड़ों के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए ? समाज के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए ? और अपने आचरण ठीक होने चाहिए यह सब बताया व तुलसी जी के जीवन पर भी प्रकाश डालने का कार्य किया । अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर पुरुषोत्तम सिंह ने किया । कार्यक्रम में स्वागत भाषण प्रोफेसर शैलेंद्र सिंह व धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर आलोक कुमार कश्यप ने दिया । इस कार्यक्रम की संयोजिका प्रोफेसर मंजू मिश्रा ने कार्यक्रम का संचालन किया व डॉक्टर अभिषेक अग्निहोत्री ने स्वस्तिवाचन किया । कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक प्राध्यापिका एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।

रिपोर्ट- कमलेश गुप्ता. संवाददाता थाना रोहनिया. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)