•   Monday, 25 Nov, 2024
Shriram Academy wins in the annual rally of schools

स्कूलों की वार्षिक रैली में श्रीराम एकेडमी ने मारी बाजी

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

स्कूलों की वार्षिक रैली में श्रीराम एकेडमी ने मारी बाजी

रामनगरःनगर स्थित नगर निगम जोनल कार्यालय में सुभाष चंद्र बोस जयन्ती के उपलक्ष्य में नगर की अग्रणी संस्था अभिनव विचार मंच द्वारा आयोजित नगर के विद्यालयों की वार्षिक रैली में श्रीराम एकेडमी के छात्रों ने दमदार प्रदर्शन के दम पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर संत फ्रांसिस विद्यालय रहा। वही तृतीय स्थान दयावती मोदी एकेडमी के छात्रों को मिली। कार्यक्रम की शुरुआत विशिष्ट अतिथि पी एन कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रभास कुमार झा ने सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन कर किया। रैली में आयोजित कुर्सी दौड़,गणित दौड़,रस्सी कूद,चित्रकला,सुलेख,दौड़,भाषण व सामूहिक गान प्रतियोगिता में छात्रों ने शत प्रतिशत प्रयास किया । कार्यक्रम में दयावती मोदी एकेडमी व श्रीराम एकेडमी के छात्रों द्वारा विशेष नृत्य की प्रस्तुति की गयी। समारोह के मुख्य अतिथि आई आई टी भुवनेश्वर के पूर्व कुलपति प्रो टी एम महापात्रा व पूर्व मुख्य चिकित्साधिकारी रामाश्रय सिंह ने  विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। 

मुख्य वक्ता प्रो टी एम महापात्रा ने बच्चो को अपने पसंदीदा क्षेत्र में खुलकर प्रयास की बात करते हुए सर्वांगीण विकास की बात कही। समारोह में आये सभी अतिथियों का स्वागत संस्था के अध्यक्ष अमूल्यचंद्र सिन्हा ने किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व निदेशक नवोदय विद्यायल अनिल सिंह ने किया। 

इस अवसर पर अभिनव रत्न का सम्मान प्रख्यात चिकित्सक डॉ रामाश्रय सिंह को दिया गया। कार्यक्रम संचालन में मुख्य रूप से जगदीश सिंह,शब्बीर खान,रविंदर सिंह,नुरुल शेख,त्रिलोकी प्रसाद,विवेकानंद तिवारी,कमलेश यादव,अनिल सिंह मणि आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट- एस के यादव..रामनगर वाराणसी
Comment As:

Comment (0)