•   Saturday, 05 Apr, 2025
Smartphone distributed to the children of Chandauli Baba Jageshwar Nath College

चन्दौली बाबा जागेश्वर नाथ महाविद्यालय के बच्चों को वितरण किया स्मार्टफोन

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चन्दौली बाबा जागेश्वर नाथ महाविद्यालय के बच्चों को वितरण किया स्मार्टफोन

*छात्र छात्राओं को पढ़ने में होगा सहायक*--
 *छात्र बली सिंह*


चंदौली शिकार गंज क्षेत्र बाबा जागेश्वर नाथ महाविद्यालय हेतिमपुर अध्ययनरत  युवा शक्ति के  शक्तिकरण  के अंतर्गत स्मार्टफोन एवं टेबलेट वितरण कार्यक्रम में
बाबा जागेश्वर नाथ महाविद्यालय हेतिमपुर के बच्चों को स्मार्टफोन वितरण किया गया
मुख्य अतिथि के रूप में आए हुए जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा ,विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छात्र बली सिंह के हाथों द्वारा छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण किया गया
मुख्य अतिथि का छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गान से स्वागत किया गया जिसमें बीए फाइनल ईयर एवं B.Ed के थर्ड सेमेस्टर छात्र एवं छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण किया गया
बीए   एवं B.Ed थर्ड सेमेस्टर स्मार्टफोन वितरण किया गया
जिसमें सुकुल 309 स्मार्टफोन वितरण किया गया एवं 5 अनुपस्थित छात्राएं रहे
मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस सरकार की नई योजना उसे गरीब छात्रों को पढ़ने के लिए सहायक होगी यह भी कहा कि पिछले वर्ष वैश्विक महामारी  कोरोना  के चलते विद्यालय बंद होने से शिक्षा प्रभावित हुआ इसके लिए ऑनलाइन क्लासेस चलाने में भी हर बच्चों के पास स्मार्टफोन ना होने से भी  बच्चे पढ़ने  भी वंचित रह गए
इसके लिए अब हर बच्चों को ऑनलाइन क्लासेस मैं भी सहायक होगी अब कोई भी बच्चा शिक्षा से दूर नहीं होगा
इसके लिए प्रदेश सरकार ने स्मार्टफोन से लेकर टैबलेट तक छात्राओं को वितरण प्रोत्साहित कर रहा है
मौके पर प्रबंधक ई. प्रताप नारायण यादव
प्रधानाचार्य ई. डी. एन . यादव
नोएडा  सुभाष यादव
शैलजा यादव ,समर सिंह, मनीषा सिंह, दीक्षा सिंह,
पूर्व प्रधान रामचंद्र यादव राजेश कुमार भारती दीपू यादव
संचालन श्री राम यादव ने किया

रिपोर्ट- अनिल दुबे.चन्दौली
Comment As:

Comment (0)