•   Saturday, 05 Apr, 2025
Sports make a person physically and mentally healthy

Sports make a person physically and mentally healthy

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

खेल मनुष्य को शारीरिक तथा मानसिक रूप से स्वस्थ बनाते हैं

बाबतपुर स्थित राज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस में आज महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्म को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में उनकी जयंती को मनाया गया है इस उपलक्ष में राज ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में बच्चों के लिए खेल का आयोजन किया गया था जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । इसमें कई प्रकार के खेलों जैसे जंप एंड रिच ,मैथमेटिकल रेस ,पजल रेस, कबड्डी ,खो-खो , क्रॉस फ्लोर का आयोजन हुआ इसमें मैथमेटिकल रेस में राजदेव ने प्रथम स्थान अर्जित किया जंप एंड रीच रेस में सौरभ प्रथम स्थान और श्रद्धा ने द्वितीय स्थान अर्जित किया पिक्चर पजल में गूंजन और तहसीफ हाशमी ने प्रथम द्वितीय स्थान अर्जित किया क्रॉस  फ्लोर में सूरज विश्वकर्मा ने प्रथम स्थान अर्जित किया कबड्डी में दीपा ने प्रथम स्थान अर्जित किया एवं खो खो में नीतू सिंह ने प्रथम स्थान अर्जित किया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक डॉक्टर राहुल सिंह एवं एच एल वर्मा व प्रशासनिक अधिकारी श्री विवेक प्रकाश दुबे ने किया।

रिपोर्ट- विकास दत्त मिश्रा. जिला वाराणसी
Comment As:

Comment (0)