•   Friday, 09 May, 2025
Strict action will be ensured against the teachers who are absent without informing Chandauli Distri

चन्दौली बिना बताए अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के खिलाफ सुनिश्चित होगी कठोर कार्यवाही जिलाधिकारी

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चन्दौली बिना बताए अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के खिलाफ सुनिश्चित होगी कठोर कार्यवाही जिलाधिकारी

चंदौली जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में अनुश्रवण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने विकास खण्ड नौगढ़ में लगातार अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के मुद्दे पर खण्ड शिक्षा अधिकारी नौगढ़ को नोटिस देने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया। तथा गणित एवं भाषा के निर्धारित प्रेरणा लक्ष्य को समस्त जनपदीय अधिकारियों को प्रेषित करने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने हेतु समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समस्त विद्यालयों में कमजोर बच्चों की सूची बनाकर उन बच्चों के अभिभावकों से मिल कर उन बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित करने एवं उनका मनोबल बढ़ाये जाने पर जोर दिया। प्रत्येक विद्यालय में समूह बनाकर बच्चों को पठन-पाठन को आकर्षक बनाने हेतु टी0 एल0एम0 के प्रयोग हेतु सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया। यह भी निर्देशित किया गया कि ऐसे विद्यालय जहाँ पर बेस्ट प्रेक्टिसेस संचालित हो रहें है, उसको समस्त विद्यालयों में प्रेषित किया जाय। विकास खण्ड चकिया के 13 विद्यालय ऐसे हैं, जो बालक शौचालय से असंतृप्त है। वहाँ के एडीओ पंचायत को कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

         बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने खण्ड शिक्षा अधिकारी सदर चन्दौली को स्मार्ट क्लास के संचालन में शिथिलता बरतने के कारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को स्पष्टीकरण / नोटिस देने के लिये निर्देशित किया । 
खण्ड शिक्षा अधिकारी नौगढ़ को निर्देशित किया गया कि विकास खण्ड नौगढ़ में शिक्षक एवं छात्रों की उपस्थिति समस्त विद्यालयों में शत प्रतिशत सुनिश्चित किया जाय।  तथा ऐसे अध्यापकों के जो बिना अवकाश दिये अनुपस्थित रहने पर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये । जिलाधिकारी ने कहा कि मेरे द्वारा निरीक्षण के दौरान कोई शिक्षक बिना अवकाश प्रार्थना पत्र के अनुपस्थित पाया गया तो उसके साथ खण्ड शिक्षा अधिकारी और हेडमास्टर को भी दण्डित करूँगा। आउट ऑफ स्कूल बच्चों के चिन्हांकन हेतु खण्ड विकास अधिकारी तथा एडीओ को निर्देशित किया गया कि "कोई भी बच्चा स्कूल में नामांकन से वंचित न हो का प्रमाण पत्र उपलब्ध करायें" । 
          जिलाधिकारी ने स्कूलों में साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त नही होने पर नाराजगी ब्यक्त करते हुए कहाँ की जिन स्कूलों पर सफाई कर्मी ठीक से काम नही करते या नही आने की जानकारी पर उनको चिन्हित कर लिस्ट बना कर हमें दे तथा स्कूलों पर सप्ताह में दो दिन साफ-सफाई करना सुनिश्चित करे।  कार्यालय में समय से उपस्थिति के साथ कार्यालय की साफ सफाई, उपस्थिति रजिस्टर, शिकायत पंजिका,मोमेंट रजिस्टर भी मेंटेन रहे। 
        बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने पोस्ट पेमेंट बैंक सर्विस के बारे में भी लोगो को बताते हुए कहाँ की पोस्ट पेमेंट बैंक की सर्विस बहुत ही उपयोगी है खास कर उन लाभार्थियों के लिए जो व्यक्ति सरकार की योजनाओं के लिए पात्र है उनको सरकार द्वारा योजना दी जाती है लेकिन डाटा फीडिंग में गलती के कारण उनके खाते में धनराशि नही पहुँच पाती और न ही राशी न पहुँच पाने का कारण पता चल पाता है ओ लोग बैंको का चक्कर लगाते है ।ऐसे में पोस्ट पेमेंट बैंक बहुत ही उपयोगी साबित है इस सर्विस से कोई भी खाता धारक चाहे तो किसी भी बैंक में खाताधारक हो इस सर्विस के माध्यम से डाकिये को घर बुलाकर एक बार मे दस हजार रु0 निकाल सकते है। 
        बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-अम्बुज मोदनवाल.चन्दौली
Comment As:

Comment (0)