•   Saturday, 05 Apr, 2025
Students of Varanasi Raj Polytechnic waved the flag

वाराणसी राज पॉलिटेक्निक के छात्र छात्राओं ने लहराया परचम

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी राज पॉलिटेक्निक के छात्र छात्राओं ने लहराया परचम

वाराणसी प्राविधिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा 20/9 /2021 को पॉलिटेक्निक के सेमेस्टर परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया गया जिसमें राज पॉलिटेक्निक के शत प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की, संस्था के चेयरमैन राज देव सिंह( पूर्व एमएलसी गाजीपुर) ने सभी उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए संस्था में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया। 


संस्था के निदेशक डॉ राहुल सिंह  तथा प्रशासनिक अधिकारी विवेक प्रकाश दुबे ने परीक्षा में उत्तीर्ण समस्त छात्र छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उन्हें भविष्य में आगे बढ़ने के लिए उनका उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया।

परीक्षाफल के विषय में जानकारी देते हुए अमित तिवारी ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग की छात्राएं क्रमशः अंकिता सिंह (81.77%), कुमारी काजल(81.45%) तथा कुमारी मीनाक्षी(80.17%) ने संस्था में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है तथा संस्था के कई छात्र छात्राएं ऑनर्स के साथ परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। संस्था के समस्त अध्यापक एवं अध्यापिका ने सभी छात्रों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

*उत्तर प्रदेश वाराणसी से विकास दत्त मिश्रा की रिपोर्ट*

रिपोर्ट- विकास दत्त मिश्रा. जिला वाराणसी
Comment As:

Comment (0)