•   Monday, 25 Nov, 2024
Submitted his memorandum to the Dean s office demanding to start the Varanasi South Indian Food mess

वाराणसी साउथ इंडियन फुड के मेस भी शुरु करवाने की मांग को लेकर अधिष्ठाता कार्यालय पर अपना ज्ञापन सौंपा

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

BHU में दक्षिण भारतीय छात्रों के लिए अलग से मेस खुलने की मांग, स्टूडेंट्स ने डीन ऑफिस में दिया ज्ञापन

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले दक्षिण भारतीय छात्रों ने मेस में साउथ इंडियन फुड के मेस भी शुरु करवाने की मांग को लेकर अधिष्ठाता कार्यालय पर अपना ज्ञापन सौंपा है। छात्रों ने कहना है कि मेस में जो भोजन मिलता है, दाल, चावल और रोटी हम उसे पचा नहीं पाते और न ही ये भोजन हम लोगों को अच्छा लगता है। कैंपस में दक्षिण भारतीय छात्रों को ध्यान में रखते हुए अलग से साउथ इंडियन मेस भी खुलना चाहिये। 

एमएससी स्टैटिस्टिक्स के छात्र वेदांश ने कहा कि हम लोगों ने आज डीन ऑफिस में रिक्वेस्ट की है कि दक्षिण भारतीय छात्रों को अलग मेस दिया जाए, क्योंकि हमलोगों का वेदर और खान पान चेंज हुआ है तो यहां का खाना हमें डाइजेस्ट नहीं हो रहा, टेस्ट भी बिल्कुल अलग हो गया है, जिसकी वजह से हमें परेशानी भी होती है। 

एनएसयूआई बीएचयू के छात्रों ने कहा कि हर साल बीएचयू में साउथ से बड़ी संख्या में छात्रों का एडमिशन होता है, उन छात्रों का खान पान भी नॉर्थ के छात्रों से अलग होता है। कुछ छात्रों को डाइजेशन प्रॉब्लम की भी समस्या हो रही है। 

इसे लेकर आज हमलोगों ने डीन ऑफिस, चीफ प्रॉक्टर, और बीएचयू के उच्चाधिकारियों से इनकी समस्याओं को रखा है और रिक्वेस्ट की गई है, बीएचयू में जो दूसरे राज्यों से छात्र आते हैं उनके लिए एक अलग मेस भी शुरु किया जाए।

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)