•   Monday, 12 May, 2025
Successfully unveiled the incident of theft of Rs 5 lakh of a trader under the Kotwali police statio

वाराणसी थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत व्यापारी के 5 लाख रुपये की चोरी की घटना का सफल अनावरण 

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत व्यापारी के 5 लाख रुपये की चोरी की घटना का सफल अनावरण 

करते हये थाना कोतवाली काइम टीम व कमांड कट्रोल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना को कारित करने वाले गैंग के शातिर किस्म के अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी।
1. श्रीमान् पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में हो रही चोरी की घटनाओं के अनावरण के क्रम में दिनांक 06.05.2022 को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत कबीर चौरा अस्पताल के पास हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण हेतु पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में आज दिनांक 17.05.2022 को कोतवाली पुलिस, कमांड कट्रोल व क्राइम टीम द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए थाना कोतवाली पर दिनांक 06.05.2022 को पंजीकृत मुअ0स0
40/22 धारा 379 भादवि में आटो रिक्शा में बैठे वादी मुकदमा के बैग में रखे हुए 05 लाख रुपये को चुरा लेने वाले चोरों को मय आटो रिक्शा UPSSDTEDSD के पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण 1. दानिश अंसारी पुत्र जहिलदीन अंसारी नि० करची बाग आजाद पार्क थाना जैतपुरा वाराणसी हाल पता धमरिया चन्दापुर याना लोहता वाराणासी उम्र 22 वर्ष, 2. जिशान खान पुत्र जलील खान नि0 धमरिया बड़ी मस्जिद के पास थाना लोहता वाराणसी उम्र 19 वर्ष, ३. इम्तियाज अहमद पुत्र अब्दुल हमीद नि० ककरमत्ता बी0एलण्डस्लू० थाना मडुआडीह वाराणसी उम्र 48 वर्ष को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना पुलिस कोतवाली प्रारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

2. घटना का विवरण- बादी मुकदमा रामजनम बरनवाल पुत्र स्व. पुरुषोत्तम बरनवाल निवासी मदिया सरदहा बजार थाना महराजगंज जिला आजमगढ़ द्वारा बताया गया कि दिनांक 06.05.2022 को समय करीब 10.05 बजे बादी मुकदमा के बैग में रखे हुए 05 लाख रुपये व कुछ कागजात धौकाघाट से मैदागिन आते समय कबीर धौरा के पास आटो में बैठे 4 लोगों के द्वारा बातो में उलझाकर चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0300 40/22 धारा 3791411 भादवि0 पंजीकृत कराया गया था जिसके सम्बन्ध में
विवेषक व थाना स्थानीय के गठित टीम व क्राइम टीम वाराणसी तथा प्रभारी कमांड सेंटर सिगरा की सयुक्त टीम द्वारा करीब 100 120 सीसीटीवी कैमरों की मदद से घटना में शामिल अभियुक्गणो में से 03 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगणों के पास से चोरी के एक लाख चौवालिस, हजार (1,44,000/-) रुपये व घटना में प्रयुक्त आटो रिक्शा UPSSDT6099 को बरामद किया गया

2. पंजीकृत अभियोग का विवरण
040/2022 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली कमिश्नरेट वाराणसी
आपराधिक इतिहास
1. मुअ0सं0 040/2022 धारा 3791411 भादवि थाना कोतवाली कमिश्नरेट वाराणसी। अन्य अपराध के बारे में जानकारी प्राप्त की
गिरफ्तार अपराधियों का विवरण

1. दानिश अंसारी पुत्र जाहिरूदीन अंसारी नि0 कच्ची बाग आजाद पार्क थाना जैतपुरा वाराणसी हाल पता धमरिया चन्दापुर थाना लोहता वाराणसी उम्र 22 वर्ष
2. जिशान खान पुत्र जलील खान नि0 धमरिया बड़ी मस्जिद के पास थाना लोहता वाराणसी उम्र 19 वर्ष (आटो चालक)
3. इम्तियाज अहमद पुत्र अब्दुल हमीद नि0 ककरमत्ता बी0एल0डब्लूए थाना मडुआडीह वाराणसी उम्र 48 वर्ष विवरण बरामदगीचोरी के एक लाख चौवालिस हजार (1,44,000/- रुपये
2. एक अदद आधार कार्डव अदद रसीद

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरणथाना कोतवाली पुलिस टीम
1. उ0नि0 श्री सुभाष चन्द्र वर्मा थाना कोतवाली कमिअरेट वाराणसी
2. उ0निश्री सत्येन्द्र प्रताप सिंह थाना कोतवाली कमिश्ररेट वाराणसी
3. उ0नि0 श्री अजीत कुमार पासवान थाना कोतवाली कमिश्नरेट वाराणसी
4. हे0का0 योगेन्द्र यादव थाना कोतवाली कमिअरेट वाराणसी
5. का0 जितेन्द्र यादव थाना कोतवाली कमिश्नरेट वाराणसी
काइमाइंटेलिजेंस विंग कमिश्नरेट वाराणसी
1. उ0नि0 श्री बृजेश मिश्र काइम टीम कमिश्नरेट वाराणसी
2. हे0का0 जितेन्द्र सिंह काइम टीम कमिश्नरेट वाराणसी
3. हे0का0 प्रमोद सिंह क्राइम टीम कमिश्नरेट वाराणसी
4. का0 आलोक कुमार मौर्य
5. का0 विरेन्द्र यादव
6. का0 शिवबाबू
7. का नीरज मौर्य
8. DOTOचा0 उमेश सिंह
कमांड सेंटर सिगरा कमिटरेट वाराणसी
उनि0 दुर्गेश कुमार ओझा प्रभारी कमांड सेंटर सिगरा वाराणसी
सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त,
जोन काशी कमियरेट वाराणसी

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)