वाराणसी थाना शिवपर पलिस टीम द्वारा वाछित अभियक्त सन्नी उर्फ बाबू गिरफ्तार


वाराणसी थाना शिवपर पलिस टीम द्वारा वाछित अभियक्त सन्नी उर्फ बाबू गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त वाराणसी के वांछ्ति/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में
श्रीमान् पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में थाना शिवपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-0194/2022 धारा 363/366/504 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सन्नी उप्फ बाबू पुत्र श्याम बाबू निवासी-शिवपुर कोट थाना शिवपुर वाराणसी को भोजूबीर तिराहा से आज दिनांक-25.05.22 को समय करीब 0730 बजे गिरफ्तार किया गया।
उक्त के सम्बन्ध में थाना शिवपूर द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरण-
दिनांक-21.04.22 को पीड़िता की माँ ने अभियुक्त सन्नी उ्फ बाबू द्वारा उनकी नाबालिक लड़की को प्रेम जाल मे फंसा कर उसको बहला फुसला कर भागा ले जाने के संबंध मे लिखित तहरीर दिया जिसके आधार पर थाना शिवपुर में मु0अ0सं०-0194/2022 धारा 363/366/504 भादवि पंजीकृत किया गया । उक्त मुकदमे की विवेचना उ0निo राधेश्याम सिंह द्वारा संपादित की जा रही है
ए्स. आर. गतम प्रभाी लिीक्षक
|गिरफ्तार अभियक्त का विवरण-
सन्नी उर्फ बाबू पुत्र श्याम बाबू निवासी-शिवपुर कोट थाना शिवपुर वाराणसी, उम्र करीब 21 वर्ष ।
गिरफ्तारी करने वाली पलिस टीम का विवरण-
1. उ0निo राधेश्याम सिंह थाना शिवपुर कमिश्रेट वाराणसी।
2. का० आजाद सिंह थाना शिवपुर कमिश्रेट वाराणसी।
सोशल मीडिया सेल
वरुणा जोन, कमिश्वरेट वाराणसी

वाराणसी जनपद में भ्रामक एवं तथ्यहीन खबर प्रकाशित प्रसारित करने हेतु विभिन्न इलेक्ट्रानिक एवं प्रिन्ट मीडिया समूह को दिया गया नोटिस
