पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी ए सतीश गणेश द्वारा थाना जैतपुरा का आकस्मिक निरीक्षण वकिया गया तथा


पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी ए. सतीश गणेश द्वारा थाना जैतपुरा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।
निरीक्षण के दौरान पुलिस आय्क्त महोदय द्वारा निम्न आदेश दिए गये-
1. पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा थाना कार्यालय के रजिस्टरों/ अभिलेखों का अवलोकन
2. निरीक्षण के दौरान महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस कार्यालिय, मालखाना आदि की
किया गया तथा रजिस्टरों को अद्यावधिक करने हेत् सम्बन्धित निर्देशित किया गया।
समीक्षा की गई।
3. थाना परिसर में मुकदमें से सम्बन्धित बेतरतीव रखे वाहनों को सही तरीके से रखने हेत्
निर्देशित किया गया।
4. पुलिस आय्क्त महोदय द्वारा थाने से आपराधिक प्रवृति के लोगों के विरूद्ध कठोर
निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
5. पलिस आयुक्त महोदय द्वारा असामाजिक तत्व्वों पर निगरानी तेज करने के निर्देश।
6. पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा गुंडों माफिया की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु
निर्देशित किया गया।
7. पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा थाना परिसर व बैरक की निरन्तर साफ -सफाई कराये जाने
हेतु नि्देशित किया गया।
৪. पुलिस आयक्त कमिश्रेट वाराणसी महोदय द्वारा निरीक्षण के दौरान प्राप्त कमियों को
यथाशीघ्र दुरूस्त कराने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
सोशल मीडिया सेल
वाराणसी

वाराणसी जनपद में भ्रामक एवं तथ्यहीन खबर प्रकाशित प्रसारित करने हेतु विभिन्न इलेक्ट्रानिक एवं प्रिन्ट मीडिया समूह को दिया गया नोटिस
