शिक्षक बच्चों के रोल मॉडल अमृत पल कौर सब मिल करें जनपद को निपुण डॉ आदर्श त्रिपाठी महानिदेशक स्कूल शिक्षा उ०प्र० के आदेशों के अनुपालन में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान शिवरामपुर चित्रकूट द्वारा संकुल शिक्षकों के क्षमता संवर्द्धन हेतु जनपद स्तर पर एक दि


शिक्षक बच्चों के रोल मॉडल अमृत पल कौर
सब मिल करें जनपद को निपुण डॉ आदर्श त्रिपाठी
महानिदेशक,स्कूल शिक्षा,उ०प्र० के आदेशों के अनुपालन में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान शिवरामपुर-चित्रकूट द्वारा संकुल शिक्षकों के क्षमता संवर्द्धन हेतु जनपद स्तर पर एक दिवसीय 'शिक्षक संकुल कार्यशाला ' का आयोजन
भजन संध्या स्थल ,रैन बसेरा , चित्रकूट में किया गया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में पधारीं मुख्य विकास अधिकारी महोदया अमृत पाल कौर , प्राचार्य डायट डॉ० आदर्श कुमार त्रिपाठी तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री लव प्रकाश यादव द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में मुख्य विकास अधिकारी महोदया ने सभी शिक्षकों,शिक्षक संकुलों को 5 बच्चों का प्रत्येक दिन निपुण लक्ष्य ऐप के माध्यम से स्पाॅट असेसमेंट कर बच्चों के स्तर के अनुरूप शिक्षण रणनीतियां अपनाते हुए शिक्षण कार्य किये जाने हेतु प्रेरित किया गया। उन्होने बताया कि बच्चे शिक्षक के आचार -व्यवहार, पढ़ाने के तरीके, अनुशासन, कार्य-व्यवहार आदि से बहुत प्रभावित होते हैं।अत: शिक्षकों का आचरण, कार्य शैली उत्कृष्ट कोटि की होनी चाहिए।महोदया ने चित्रकूट जनपद को एक्सीलेंट अवार्ड प्राप्त होने में अध्यापकों की भूमिका की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर सभागार में उपस्थित 245 शिक्षक संकुलों को प्रेरित करते हुए डायट प्राचार्य डॉ० आदर्श कुमार त्रिपाठी द्वारा ऋग्वेद की ऋचाओं का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए शिक्षक संकुल को प्रत्येक अध्यापकों के लिए आदर्श प्रस्तुत करने एवं बच्चों को निपुण बनाने के लिए प्रेरित किया साथ ही अपने संबोधन में डॉ० आदर्श त्रिपाठी ने प्रत्येक शिक्षक संकुल को राज्य परियोजना द्वारा उपलब्ध कराए गए समस्त शैक्षणिक सामग्रियों यथा गणित किट, विज्ञान किट , निपुण तालिका, शिक्षक संदर्शिका, कहानी पोस्टर, चित्र पोस्टर इत्यादि के समुचित उपयोग के लिए संवेदनशील होकर प्रभावी प्रयोग हेतु निर्देशित किया। कार्यशाला को प्रभावी एवं उपयोगी बनाने के लिए राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा निर्धारित मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम के अनुसार जनपद के समस्त एस०आर०जी०, जिला समन्वयक(प्रशिक्षण), जिला समन्वयक(सामुदायिक सहभागिता), जिला समन्वयक (एम०आई०एस०) द्वारा प्रेरक वीडियो का प्रदर्शन, जनपद को निपुण बनाने हेतु एकेडमिक स्ट्रैटजी ,शिक्षक संकुल बैठकों को प्रभावशाली बनाने के तरीके, 10 प्वांइट टूल किट, उत्कृष्ट शिक्षक संकुलों द्वारा सिचुएशनल एनालिसिस एक्टिविटी,दीक्षा ऐप का महत्व, यू- डाइस, सामुदायिक सहभागिता , प्रेरणादायी व प्रभावी शिक्षण संस्कृति,मा० शिक्षा मंत्री जी का वीडियो संदेश आदि विषयों पर प्रभावशाली प्रस्तुतीकरण किया गया। सभी प्रतिभागियों को अपने विद्यालय, ब्लाॅक,जनपद एवं प्रदेश को निपुण बनाने संबंधी शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम का संचालन श्री साकेत बिहारी शुक्ला(शिक्षक) द्वारा किया गया।इस अवसर पर समस्त डायट प्रवक्ता, समस्त एस०आर०जी०, जिला समन्वयक, सभी विकासखण्डों के शिक्षक संकुल एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

चन्दौली चहनियां में आईटी के अंबुज मिश्र 80 प्रतिशत, कम्प्यूटर साइंस के अक्षवि सिंह को 78 प्रतिशत व सिविल इंजीनियर के विनीत पाण्डेय को 75 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ
