पीलीभीत थाना क्षेत्र बरखेड़ा के ग्राम अमखेड़ा में ताजिया उठाने को लेकर हिंदू मुसलमान पक्ष में तनाव बना


पीलीभीत थाना क्षेत्र बरखेड़ा के ग्राम अमखेड़ा में ताजिया उठाने को लेकर हिंदू मुसलमान पक्ष में तनाव बना
मुस्लिम पक्ष ताजिया उठाने की बात कर रहे हैं
जबकि हिंदू पक्ष का कहना है कि गांव में इससे पूर्व कभी ताजिया नहीं उठे हैं और हम लोग नई परंपरा नहीं पड़ने देंगे
जिसको लेकर घटनास्थल पर उप जिलाधिकारी बीसलपुर बा पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रशांत कुमार भारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे
और दोनों पक्षों को समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन उसके बाद भी कोई हल नहीं निकला
तभी सूचना उच्च अधिकारियों को को दी गई
तभी मौके पर एडीएम जुडिशयल के साथ एडिशनल एसपी मौके पर पहुंचे
और दोनों पक्षों की बातों को ध्यानपूर्वक सुना
इसके बाद उन्होंने गांव में कोई नई परंपरा नहीं डाली जाने की बात कहीं है
और गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने की बात कह कर
दोनों संगठनों के लोगों को अपने अपने घर वापस भेज दिया।

हिंदुत्व के नाम पर लड़ने वाली करणी सेना का महानगर अध्यक्ष गोकशी करते गिरफ्तार बरेली में पुलिस को सफलता

उत्तर प्रदेश बरेली में नूरी वेलफेयर ट्रस्ट ने गरीब लोगों को बांटे गरम कपडे

वरिष्ठ जन कल्याण समिति का कार्यक्रम संपन्न दिनेश दादा को किया सम्मानित
