•   Saturday, 12 Apr, 2025
Tension prevailed in Hindu Muslim side due to lifting of Tajiya in Amkheda village of Pilibhit polic

पीलीभीत थाना क्षेत्र बरखेड़ा के ग्राम अमखेड़ा में ताजिया उठाने को लेकर हिंदू मुसलमान पक्ष में तनाव बना

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

पीलीभीत थाना क्षेत्र बरखेड़ा के ग्राम अमखेड़ा में ताजिया उठाने को लेकर हिंदू मुसलमान पक्ष में तनाव बना

मुस्लिम पक्ष ताजिया उठाने की बात कर रहे हैं 
जबकि हिंदू पक्ष का कहना है  कि गांव में इससे पूर्व कभी ताजिया नहीं उठे हैं और हम लोग नई परंपरा नहीं पड़ने देंगे
 जिसको लेकर घटनास्थल पर उप जिलाधिकारी बीसलपुर बा पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रशांत कुमार भारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे  
और दोनों पक्षों को समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन उसके बाद भी कोई हल नहीं निकला

 तभी सूचना उच्च अधिकारियों को को दी गई 
तभी मौके पर एडीएम जुडिशयल के साथ एडिशनल एसपी  मौके पर पहुंचे 
और दोनों पक्षों की बातों को ध्यानपूर्वक सुना 
इसके बाद उन्होंने गांव में कोई नई परंपरा नहीं डाली जाने की बात कहीं है 
और गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने की बात कह कर
 दोनों संगठनों के लोगों को अपने अपने घर वापस भेज दिया।

रिपोर्ट- सर्वेश कुमार. जिला संवाददाता पीलीभीत
Comment As:

Comment (0)