पीलीभीत आज़ादी का अमृत महोत्सव प्रगतिशील भारत के 75 साल और इसके लोगों संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को मनाने और मनाने के लिए भारत सरकार की एक पहल


पीलीभीत आज़ादी का अमृत महोत्सव प्रगतिशील भारत के 75 साल और इसके लोगों संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को मनाने और मनाने के लिए भारत सरकार की एक पहल
'आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच 'हर घर तिरंगा' आंदोलन होगा। आप इस आंदोलन का हिस्सा बनें और अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएं।'नेकी की दीवार सामाजिक संस्था द्वारा अमृत महोत्सव में अपने योगदान के तहत एसएसबी वाह जैन जनार्दन के लिए 1000 भारतीय झंडा बनाकर बांटने लक्ष रखा गया है पूरनपुर स्थित कौर बुटीक के माध्यम से हरजीत कौर की देखरेख में महिला समूह द्वारा किया झंडा तैयार किया जा रहा है इसकी क्वालिटी सर्वोत्तम हैनेकी की दीवार वाह चढ़दी कला एन आर आई टीम पिपरिया मजरा भी सहयोग कर रही है यह कार्यक्रम गुरमेल सिंह अमनदीप सिंह कपिल कक्कड़ चेहल कार केयर सिमरनजीत सिंह अमृत सिंह सोनू सिंह सौरभ पांडे सुखदेव सिंह खालसा राइस मिल।
रिपोर्ट- सर्वेश कुमार. जिला संवाददाता पीलीभीत