बालगृह के बालकों संग राज्यपाल ने देखा श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण


बालगृह के बालकों संग राज्यपाल ने देखा श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण
रामनगरःराजकीय बालगृह (बालक) मे सोमवार को सिक्किम राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने संस्था में आवासित बालकों के साथ बैठकर अयोध्या में हो रहे श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देखा।इस दौरान बालकों ने गुलाब देकर उनका स्वागत किया।
राज्यपाल ने प्रसाद के रूप मे फल, मिठाई के साथ ठण्ड से बचाव हेतु बालकों में जैकेट का वितरण भी किया।बालगृह के अधीक्षक सौरभ कुमार मौर्य के अलावा समस्त कर्मचारियों उपस्थित रहे।
वही नगर स्थित उमा निलयम(रोमा)में सर्वेंद्र विक्रम सिंह,सत्येंद्र सिंह व एसोसिएशन के पदाधिकारियों की ओर से सभागार में लाइव प्रसारण के साथ ही सुंदर काण्ड का पाठ व हवन का आयोजन किया गया।वही रामपुर स्थित स्पंदन संस्था की अध्यक्ष विभू पाण्डेय, भांग वाली गली स्थित श्रीराम जानकी मंदिर सहित दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों व नगर के समस्त छोटे बड़े मंदिरों में कीर्तन व पूजा अर्चना किया गया।आलोक सेठ,अशोक जायसवाल, कामता पाण्डेय, अमित राय,गौरव गुप्ता,अजय प्रताप सिंह सहित आरएसएस व भाजपा कार्यकर्ता शोभायात्रा व सभी मंदिरों में पूजा अर्चना में सहयोग करने के साथ ही प्रसाद का वितरण किया।
रिपोर्ट- एस के यादव..रामनगर वाराणसी