•   Tuesday, 22 Apr, 2025
The accused Sonu Ravi Kumar and W were arrested with stolen goods by the Varanasi Thana Chowk police

वाराणसी थाना चौक पुलिस द्वारा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर से चोरी से सम्बन्धित अभियुक्तगण सोनू रवि कुमार व डब्लू को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना चौक पुलिस द्वारा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर से चोरी से सम्बन्धित अभियुक्तगण सोन्, रवि कुमार व डब्लू को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया।

पुलिस आयुक्त ए, सतीश गणेश महोदय कमिश्रेट वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायतक्त ज्रोन काशी राम सेवक गौतम महोदय के आदेश के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त राजेश पाण्डेय ज़ोन काशी महोदय व श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त ।
दशाश्षमेध अवधेश कुमार पाण्डेय महोदय के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक चौक शिवाकांत मिश्र की
टीम द्वारा दिनांक 27.05.2022 को प्रभारी चौकी केवीएम मय हमराह आरक्षी सूरज पाल एवं फैंटम 15 के
कर्मचारीगण द्वारा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर से 3 नफर चोरी के अभिय्क्त 1. सोनू पुत्र राजू निवासी
सूजाबाद पड़ाव, रामनगर वाराणसी, 2. रवि कुमार पुत्र सुरेंद्र निवासी सुजाबाद पड़ाव, रामनगर, वाराणसी, 3.
डुब्लू पुत्र गुलाब सूजाबाद पड़ाव, रामनगर, वाराणसी को चोरी किए गए सामान के साथ गिरफ्तार कर
आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियक्त का विवरणः
|1. सोनू पुत्र राजू निवासी सूजाबाद पड़ाव, रामनगर वाराणसी।
2. रवि कुमार पुत्र सुरेंद्र निवासी सुजाबाद पड़ाव, रामनगर , वाराणसी।
3. डब्लू पुत्र गुलाब सूजाबाद पड़ाव, रामनगर, वाराणसी।
वरामदगी का विवरण:-
1. पेपर होल्डर 05 अदद ।
2. सेंसर पानी टोटी 05
आपराधिक इतिहासः-
मु0असं : 662022 धारा 379,411 IPC थाना चौक कमिश्रेरेट वाराणसी।
गिरफ्तारी व वरामदगी ने सहयोग करने वाली टीम का विवरणः.
|1. उप निरीक्षक श्री राजेश कुमार यादव थाना चौक कमिश्रेरेट वाराणसी।
2. आरक्षी सरज पाल थाना चौक कमिश्रेरेट वाराणसी।
3. मुख्य आरक्षी कनहैया प्रसाद थाना चौक कमिश्रेरेट वाराणसी ।
4. आरक्षी मो. हफीज थाना चौक कमिश्रेरेट वाराणसी।
अदद।
सोशल मीडिया सेल
कार्यालय पुलिस उपायुक्त,
जोन-काशी, कमिश्रेरेट -वाराणसी
थाना चौक, कमिश्नरेट वाराणसी

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)