•   Monday, 05 May, 2025
The accused of molesting a minor girl was arrested during checking under Operation Chakravyuh by Jai

वाराणसी थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत चेकिंग के दौरान नाबालिक बालिका के साथ दुराचार करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार किया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत चेकिंग के दौरान नाबालिक बालिका के साथ दुराचार करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार किया गया

पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एव  सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व थानाध्यक्ष जैतपुरा के नेतृत्व में थाना जैतपुरा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 100/2025 धारा 65 (1), 115(2), 351(2), 352 B.N.S. व 3/4 (2) POCSO ACT थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी से संबंधित वांछित अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर दिनांक 04/05/2025 को समय करीब 15:15 बजे ईश्वरगंगी पाठशाला के गली के द्वार के पास से नियमानुसार वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेजा गया।

घटना का विवरण- मुकदमा वादिनी द्वारा दिनांक 03/05/2025 को अपने पति के विरुद्ध अपनी स्वयं की

नाबालिक पुत्री के साथ जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाने, मना करने पर मारना पीटना व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में थाना जैतपुरा पर दिनांक 05/04/2025 को अभियोग पंजीकृत कराया था। वांछित अभियुक्त उक्त घटना के बाद से फरार चल रहा था। पतारसी सुरागरसी के क्रम में थाना स्थानीय की पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली की वांछित अभियुक्त ईश्वरगंगी पाठशाला के गली के द्वार के पास मौजूद है। 

इस सूचना पर दिनांक 04/05/2025 को समय करीब 15:15 बजे थाना जैतपुरा क्षेत्र स्थित ईश्वरगंगी पाठशाला के गली के पास से अभियुक्त राजू विश्वकर्मा पुत्र कल्लू उर्फ टेलू विश्वकर्मा निवासी म०नं0 J 11/58 नईबस्ती ईश्वरगंगी थाना जैतपुरा वाराणसी मूल निवास ग्राम लट्ठेपुर, थाना केराकत, जनपद जौनपुर उम्र 45 वर्ष को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेजा गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण-

1. अभियुक्तः राजू विश्वकर्मा पुत्र कल्लू उर्फ टेलू विश्वकर्मा निवासी म0नं0 J 11/58 नईबस्ती ईश्वरगंगी थाना जैतपुरा वाराणसी मूल निवास ग्राम लट्टेपुर, थाना केराकत, जनपद जौनपुर उम्र 45 वर्ष

गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान दिनांक 04.05.2025, स्थान- ईश्वरगंगी पाठशाला के गली के पास से ।

बरामद सम्पत्ति का विवरण- NIL

आपराधिक इतिहास-

1. मु0अ0सं0 100/2025 धारा 65 (1), 115(2), 351(2), 352 Β.N.S. व 3/4 (2) POCSO ACT थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी

गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1. उ0नि0 बृजेश कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष, थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी

2. हे0का0 कुलदीप सिंह, थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी

3. का0 अखिलेश यादव, थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी

सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त कार्यालय, जोन-काशी, कमिश्नरेट वाराणसी

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)