•   Wednesday, 23 Apr, 2025
The accused who occupied the orphanage land in a coded manner and fraudulently was arrested by the V

वाराणसी थाना भेलूपुर पुलिस द्वारा अनाथआलय की जमीन कूट रचित तरीके से व छल कर कब्जा करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना भेलूपुर पुलिस द्वारा अनाथआलय की जमीन कूट रचित तरीके से व छल कर कब्जा करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया

दिनांक 23.05.2022 को थाना भेलूपुर पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र चेंकिग संदिग्ध व्यक्ति वाहन के
थाना क्षेत्र में मौजूद थे कि जरिये मुखबिरी सूचना पर मु0अ0सं0 0156/2022 धारा
419,420,467,468,471,409 भादवि के वांछित अभियुक्त डा० सूर्य प्रकाश चौबे पुत्र स्व0 फौजदार चौबे
नि0 निवासी 56/51 धौरहरा बाजार थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी को कमच्छा तिराहा से समय 13.10
बजे दिनांक 23.05.2022 पर गिरफ्तार किया गया जिसके विरूद्ध भेलूपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही
की जा रही है।
गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान- दिनांक 23.05.2022 समय करीब 13.10 बजे कमच्छा तिराहा
थाना भेलूपुर वाराणसी।
नाम व पता अभियुक्त:1. डा0 सूर्य प्रकाश चौबे पुत्र स्व0 फौजदार चौबे नि० निवासी 56/51 धौरहरा बाजार थाना चौबेपुर
जनपद वाराणसी
गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण1. प्रभारी निरीक्षक श्री रमाकान्त दुबे थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
2. व030नि0 सुधीर कुमार त्रिपाठी थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
3. 30नि0 राजकुमार वर्मा चौकी प्रभारी थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
4. का0 संग्राम सिंह थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी
5. रि0का0 अमित भाष्कर 

थाना भेलूपुर कमिश्नरेट
वाराणसी।

सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त कार्यालय,
जोन काशी कमिश्नरेट
वाराणसी।

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)