•   Saturday, 05 Apr, 2025
The annual Urs of Hazrat Munawwar Shah Baba located at Devki Nandan Haveli Ramapura under Varanasi D

वाराणसी दशाश्वमेध थाना अंतर्गत देवकी नंदन हवेली रामापुरा स्थित हजरत मुनव्वर शाह बाबा का सालाना उर्स पुलिस प्रशासन के निर्देशन में बाबा के चाहने वालों या यू कहे की कमेटी व मुहल्ले वालों की देख रेख में मनाया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी दशाश्वमेध थाना अंतर्गत देवकी नंदन हवेली रामापुरा स्थित हजरत मुनव्वर शाह बाबा का सालाना उर्स पुलिस प्रशासन के निर्देशन में बाबा के चाहने वालों या यू कहे की कमेटी व मुहल्ले वालों की देख रेख में मनाया गया

जिसमें मजार पर गुस्ल व संदलपोशी करके मजार कमेटी के लोगों द्वारा बाबा की मजार पर चादर गागर को पेश किया गया। चादर गागर चढ़ाने के बाद  दुआ ख्वानी का आयोजन काशी क्षेत्र की वरिष्ठ भाजपा नेत्री हुमा बानो की ओर से किया गया। जिसमें पीर शफीक अजमल साहब द्वारा दुआ ख्वानी की गई। जिसमें मुल्क की तरक्की एवं मुल्क में अमन व चैन कायम रहने की दुआ की गई। एवं दुआ ख्वानी में देश के प्रिय प्रधानमंत्री व वाराणसी के सांसद नरेन्द्र मोदी जी को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में वाराणसी लोकसभा सीट से पुनः भव्य जीत और अधिक वोटों से हासिल करने के लिए भी दुआ की गई एवं पुनः भाजपा नेतृत्व सरकार बनने की भी दुआ बाबा के आस्ताने पर की गई।इस उर्स के मौके पर हुमा बानो व पीर शफीक अजमल के साथ साथ डा गुफरान जावेद, महफूज खान, लुबना बेगम व मोहम्मद फैय्याज  आदि लोग मौजूद थे।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)