•   Saturday, 05 Apr, 2025
The birth anniversaries of two Bharat Ratna Mahamana Pandit Madan Mohan Malviya ji and former Prime

धूमधाम से मनायी गयी दो भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

धूमधाम से मनायी गयी दो भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती

लगाई गई विज्ञान माडल व चार्ट प्रदर्शनी प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक  25 दिसंबर 2023 को बाबा जी की फ्री पाठशाला में दो महान विभूतियों, भारत रत्न द्वय महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्म उत्सव   कोचिंग के बच्चों के साथ उत्साह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

 राजेश मिश्रा जी,डिप्टी डायरेक्टर,विकलांग कल्याण विभाग, विंध्याचल मंडल तथा विशिष्ट अतिथि, डॉ राघव मिश्रा,
असिस्टेंट प्रोफेसर,जूलॉजी विभाग,बी एच यू, वाराणसी एवं श्रीमती अंशु पांडे जी, श्रीमती फोटोजेनिक यूपी  थे। 

    इस अवसर पर कोचिंग के बच्चों  द्वारा साइंस के क्रियाशील मॉडल व चार्ट भी प्रदर्शित किए गये । 
वाजपेई जी द्वारा दिए गए नारे "जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान" को ध्यान में रखते हुए विज्ञान संबंधित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर बच्चों ने मालवीय जी एवं वाजपेई जी के जीवन के बारे में अपने विचार रखे । साथ ही एक बच्ची ने रानी लक्ष्मी बाई का रूप धारण करके उनके बारे में कविता के रूप में अपने विचार रखें इसकी बहुत ही सराहना की गई।
    इसके साथ ही श्रीमती अंशु पांडे जी द्वारा संचालित वैदिक गणित की कार्यशाला में भाग लेने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र देकर  सम्मानित किया गया
      साथ ही विज्ञान प्रदर्शनी में  रखे गए मॉडल, चार्ट  व  ड्राइंग तथा मालवीय जी एवं वाजपेई जी के चित्र जिन बच्चों ने बनाए थे उन्हें पुरस्कृत करके मनोबल बढ़ाया गया।
 इस कार्यक्रम में 30 बच्चों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का संचालन बाबा जी की पाठशाला के संचालक राजीव टंडन द्वारा एवं अंत में धन्यवाद प्रकाश राष्ट्रीय पुरस्कृत प्रधानाध्यापिका तथा बाबा जी की फ्री पाठशाला की संरक्षक श्रीमती आरती टण्डन जी द्वारा किया गया ।
बच्चों को उपहार स्वरूप ज्यामिति बॉक्स कॉपी पेन पेंसिल बिस्किट, केक, टाफी बर्फी आदि दिया गया जिसे पाकर वे बहुत ही प्रफुल्लित हो गए ।
इस अवसर पर अनमोल सेवा समिति की संरक्षिका नीलू राय, समिति के अध्यक्ष अरविंद चक्रवाल, सुनीता तिवारी अध्यक्ष महिला विंग के साथ उनकी  टीम के अन्य सदस्य भी सम्मिलित  हुए।
मुख्य अतिथि राजेश मिश्रा जी ने बच्चों को अपने संबोधन में मोबाइल का प्रयोग पढ़ाई में किस ढंग से किया जाए इसके बारे में बताया। 
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉक्टर राघव मिश्रा जी ने  मालवीय जी के जीवन से संबंधित कुछ विशेष घटनाओं का वर्णन किया। 
इस कार्यक्रम में सेवा भारती से जुड़े हुए गिरिजा प्रसाद व रामनारायण, मातृशक्ति प्रतीक्षा श्रीवास्तव, पायल सरल, ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी की मधु श्रीवास्तव , एम भावना, सेक्रेटरी रोलर बॉल, एडवोकेट पंकज सिन्हा, के साथ ही अन्य गणमान्य अतिथिगण उपस्थित हुए 

रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)