•   Thursday, 08 May, 2025
The body of a young man found in a closed house in Varanasi

वाराणसी बन्द पड़े मकान में मिला युवक का शव

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी बन्द पड़े मकान में मिला युवक का शव

वाराणसी:- मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के शिवदासपुर (लाल बत्ती) में बंद मकान में गुरुवार की देर शाम युवक का शव मिलने से सनसनी मच गई प्राप्त जानकारी अनुसार शिवदासपुर ( लाल बत्ती) क्षेत्र में बंद मकान में सोनू 20 वर्ष पुत्र फिरोज निवासी ककरमत्ता का शव मिला। स्थानीय लोगों ने बताया कि सोनू लालबत्ती क्षेत्र में  अक्सर आना जाना था। गुरुवार की शाम उधर से गुजर रहे एक व्यक्ति को दुर्गंध आयी तो उस खाली पड़े मकान के पिछले हिस्से के कमरे में एक शव देखा और देखते ही देखते वहां भीड़ लग गयी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी सूचना पाकर मंडुवाडीह थानाप्रभारी राजीव कुमार सिंह व लहरतारा चौकी प्रभारी मनोज कुमार मौके पर पहुच कर स्थानीय लोगों से शिनाख्त कराया तो पता चला कि इसका नाम सोनू पुत्र फिरोज ककरमत्ता का निवासी है घर वालों को सूचना दी। जिस पर घर वालों ने पहुँच कर शिनाख्त की थानाप्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया की जिस कमरे में मृतक का शव मिला है वह मकान कई सालों से बन्द पड़ी है मृतक के समीप से नशे का इन्जेक्शन भी मिला है आशंका व्यक्त की जा रही सम्भवत नशे का अधिक डोज लेने पर मृत्यु हुई होगी शव की पी एम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण हेतु भेज दिया।

रिपोर्ट- अनुराग पाण्डेय. संवाददाता वाराणसी
Comment As:

Comment (0)