The car running at high speed on Bareilly NH 24 collided with the divider in a film style and overtu
बरेली एनएच 24 पर तेज गति दौड़ रही कार फ़िल्मी अंदाज में डिवाइडर से टकराकर कई पलथे खाती हुई विपरीत दिशा में जाकर पलटी
Sunday, 04 Sep, 2022


Varanasi ki aawaz
बरेली एनएच 24 पर तेज गति दौड़ रही कार फ़िल्मी अंदाज में डिवाइडर से टकराकर कई पलथे खाती हुई विपरीत दिशा में जाकर पलटी
पुलिस द्वारा कार सबारों को घायल स्थिति में निकालकर बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ कार चालक युवक रिषभ खन्ना की मृत्यु हो गई जबकि आदित्य खन्ना समेत तीन युवकों का इलाज जारी है।
दोपहर 12,00 बजे शाहजहांपुर निबासी 4,युवक एक कार में सबार होकर बरेली जा रहे थे कि हुलास नगरा रेलवे क्रासिंग ओबर ब्रिज पार करने के पश्चात तेज गति कार डिवाइडर से टकरा कर दुर्घटना ग्रस्त हो गई सुचना पर थाना कटरा पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस द्वारा बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ इलाज उपरान्त रिषभ खन्ना को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।कार सबार प्रदेश नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना परिवार से रिलेटिव बताए जा रहें हैं।
रिपोर्ट- भूपेंद्र शर्मा. जिला संवाददाता बरेली
Sunday, 14 Jan, 2024
हिंदुत्व के नाम पर लड़ने वाली करणी सेना का महानगर अध्यक्ष गोकशी करते गिरफ्तार बरेली में पुलिस को सफलता

Thursday, 11 Jan, 2024
उत्तर प्रदेश बरेली में नूरी वेलफेयर ट्रस्ट ने गरीब लोगों को बांटे गरम कपडे

Thursday, 11 Jan, 2024
वरिष्ठ जन कल्याण समिति का कार्यक्रम संपन्न दिनेश दादा को किया सम्मानित

Thursday, 11 Jan, 2024