बरेली एनएच 24 पर तेज गति दौड़ रही कार फ़िल्मी अंदाज में डिवाइडर से टकराकर कई पलथे खाती हुई विपरीत दिशा में जाकर पलटी


बरेली एनएच 24 पर तेज गति दौड़ रही कार फ़िल्मी अंदाज में डिवाइडर से टकराकर कई पलथे खाती हुई विपरीत दिशा में जाकर पलटी
पुलिस द्वारा कार सबारों को घायल स्थिति में निकालकर बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ कार चालक युवक रिषभ खन्ना की मृत्यु हो गई जबकि आदित्य खन्ना समेत तीन युवकों का इलाज जारी है।
दोपहर 12,00 बजे शाहजहांपुर निबासी 4,युवक एक कार में सबार होकर बरेली जा रहे थे कि हुलास नगरा रेलवे क्रासिंग ओबर ब्रिज पार करने के पश्चात तेज गति कार डिवाइडर से टकरा कर दुर्घटना ग्रस्त हो गई सुचना पर थाना कटरा पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस द्वारा बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ इलाज उपरान्त रिषभ खन्ना को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।कार सबार प्रदेश नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना परिवार से रिलेटिव बताए जा रहें हैं।
रिपोर्ट- भूपेंद्र शर्मा. जिला संवाददाता बरेली