वाराणसी थाना फूलपुर क्षेत्र में वाराणसी लखनऊ हाइवे के किनारे हत्या कर फेंके गये अज्ञात शव का वाराणसी ग्रामीण क्राइम ब्रांच व थाना फूलपुर की संयुक्त पुलिस टीम नें खुलासा करते हुए अभियुक्त प्रमोद कुमार विश्वकर्मा को किया गिरफ्तार आला कत्ल को किया बरामद


वाराणसी थाना फूलपुर क्षेत्र में वाराणसी लखनऊ हाइवे के किनारे हत्या कर फेंके गये अज्ञात शव का वाराणसी ग्रामीण क्राइम ब्रांच व थाना फूलपुर की संयुक्त पुलिस टीम नें खुलासा करते हुए अभियुक्त प्रमोद कुमार विश्वकर्मा को किया गिरफ्तार आला कत्ल को किया बरामद
दिनांक 24/03/2022 को नागापुर गाँव के सामने वाराणसी-लखनऊ हाइवे के किनारे एक अज्ञात शव मिला था । शिनाख्त के पश्चात नन्दकिशोर गुप्ता निवासी चौबेपुर, थाना चौबेपुर, जनपद वाराणसी के रूप में पहचान की गयी । मृतक के पुत्र आदित्य गुप्ता पुत्र नन्दकिशोर गुप्ता ग्राम व पोस्ट थाना चौबेपुर, जनपद वाराणसी द्वारा अपनें पिता नन्दकिशोर गुप्ता की हत्या के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी। जिसके सम्बन्ध में थाना फूलपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 0122/2022 धारा 302/201 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।
पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण द्वारा तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले का सफल अनावरण करने हेतु क्षेत्राधिकारी पिण्डरा के नेतृत्व में थाना फूलपुर व क्राइम ब्रांच को टीम गठित कर निर्देशित किया गया था।
इसी क्रम में थाना फूलपुर, क्राइम ब्रांच व सर्विलांस टीम द्वारा धरातलीय अभिसूचना व कमांड सेन्टर से शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों से प्राप्त 150 सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्य संकलन के आधार पर निरन्तर तलाश व दबिश दी जा रही थी कि आज दिनांक 11.05.2022 को उक्त हत्या का सफल अनावरण करते हुए प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद विश्वकर्मा पुत्र राजमन विश्वकर्मा ग्राम भुसौली (सुरही) थाना फूलपुर जनपद वाराणसी उम्र 38 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर ग्राम केथौली मोंड थाना फूलपुर,जनपद वाराणसी से हिरासत पुलिस में लिया गया । पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर एक अदद आला कत्ल बसुला एक अदद शर्ट और पैंट को बरामद किया गया।
*पूछताछ विवरण-*
अभियुक्त प्रमोद विश्वकर्मा पुत्र राजमन विश्वकर्मा ग्राम भुसौली (सुरही) थाना फूलपुर जनपद वाराणसी से पूछताछ की गयी तो बताया कि मेरा कई दिनों से बाबतपुर एयर पोर्ट के पास शहर में बढ़ई गिरी के काम के सिलसिले मे आना जाना रहता था। दिनांक 23.03.2022 की रात्रि में बसूली आरी लेकर शहर में काम के सिलसिले में गया था । दिनांक 23/24.03.2022 की रात्रि कैन्ट रेलवे स्टेशन के सामने टेम्पो में बैठकर टेम्पो के चालक के 450 रूपये का किराया तय कर घर भुसौली सुरही के लिए चला तथा बनारस जौनपुर हाईवे ग्राम सभा नागेपुर आकर टेम्पो चालक के आगे जाने से मना किया तो इसी बात को लेकर मैने धारदार हथियार से हत्या कर शव को सडक के किनारे फेक दिया गया ।
*अभियुक्त का विवरणः-*
1. प्रमोद विश्वकर्मा पुत्र राजमन विश्वकर्मा ग्राम भुसौली (सुरही) थाना फूलपुर जनपद वाराणसी उम्र 38 वर्ष ।
*बरामदगी का विवरण –*
1. आला कत्ल एक अदद बसुला एक अदद शर्ट, पैंट।
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-*
*थाना फूलपुर पुलिस टीम*
प्रभारी निरीक्षक मुन्ना राम, उ0नि0 योगेन्द्र यादव, का0 नितेश कुमार, का0 आदित्य कुमार थाना फूलपुर, वाराणसी ग्रामीण ।
*स्वाट टीम जनपद वाराणसी ग्रामीम*
स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 मनीष मिश्रा, उ0नि0 रजनीश त्रिपाठी, का0 अमित सिंह, का0 शंकर गौतम, का0 कुलदीप सिंह, का0 चंद्रसेन सिंह, का0अश्वनी राय, का0 रमाशंकर यादव, का0 धर्मेंद्र यादव, का0 अमित सिंह स्वाट टीम, जनपद वाराणसी ग्रामीण ।
*सर्विलांस टीम जनपद वाराणसी ग्रामीण*
हे0का0 संतोष पासवान, हे0का0 मन्टू सिंह, का0 मनीष सिंह सर्विलांस सेल, जनपद वाराणसी ग्रामीण ।
*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद वाराणसी*
*ग्रामीण।*
रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
बुजुर्गो के उपचार का सहारा बनी आयुष्मान योजना सीएमओसीएमओ ने ओपीडी में देखकर 5 आयुष्मान कार्ड धारकों को कराया भर्ती सीएचसी चौकाघाट में भर्ती कर किया जा रहा है इलाज
