•   Saturday, 05 Apr, 2025
The national flag was hoisted under the leadership of Shailendra Singh former vice president of Cant

नाईट मार्केट में चाय सियासत पर शैलेन्द्र सिंह पूर्व उपाध्यक्ष छावनी परिषद के नेतृत्व में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी 26 जनवरी।पचहत्तरवें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नाईट मार्केट कैण्ट स्थित चाय सियासत पर एकत्रित लोगों ने श्री शैलेन्द्र सिंह पूर्व उपाध्यक्ष छावनी परिषद के नेतृत्व में राष्ट्रीय ध्वज फहराया व राष्ट्रगान किया तथा भारत माता के जयकारे लगाने के साथ साथ देश की एकता व अखंडता को कायम रखने का संकल्प लिया इस अवसर पर ओमप्रकाश सिंह, प्रशांत पाल,डा.सुनिल जयसवाल, सलमान अलि,अनुप श्रीवास्तव,शमीर , माजिद खान, आदर्श सिंह, मंटू, बबलू, यूनुस आसमि भागीरथी सहित आदि लोग शामिल थे।

रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)