बलिया घाघरा के कटान से तटवर्ती गांव के लोग कर रहे है पलायन कटान से शासन और प्रशासन हुए बेखबर


बलिया घाघरा के कटान से तटवर्ती गांव के लोग कर रहे है पलायन कटान से शासन और प्रशासन हुए बेखबर
खबर यूपी के बलिया से हैं जहाँ बलिया मे मनियर क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के दियारे में लगभग 100 वर्षो से बसे लोग आज घाघरा नदी के कटान से भयभीत होकर कर रहे है पलायन। घाघरा नदी ने तबाही मचाना शुरू किया तो सैकडों लोग अपना आशियाना उजाड कर कही दुसरे जगह चले गए। बाढ पिडितो का आरोप है कि शासन प्रशासन के तरफ से कोई मदद नही मिल रहा है।
वीओ -- घाघरा नदी के कटान से तटवर्ती पर बसे गांव के लोगो का कहना है कि हम लोग नदी के तटवर्ती इलाके के हैं बाढ़ के कटान से हम लोग पिडित है और प्रशासन की तरफ से कोई ध्यान नहीं है जिनका घर गिर गया और उनको खाने के लिए क्या है क्या नहीं है। गवर्नमेंट सरकार कोई ध्यान ही नहीं दे रही है जिसका जमीन कट गया उसको सरकार को कुछ मौवजा देना चाहिए जिससे कि उनका परिवार जी सके बेरोजगारी इतना है और बाहर मे भी रोजगार नही है जो लोग जमीन पर काम करते थे उनकी जमीन ही गिर गई है।
VO-2- वही कटान से ग्रामीण भयभीत है उनका कहना है कि इसी तरह से कटान होता रहा तो जो बंधा है वह भी नही बचेगा सरकार को ध्यान देना चाहिए। हम लोग कटान के जगह पर रहने वाले लोग हैं अगर इसी तरह से कटान होता रहा तो बंधे के पास कटान पहुंच जाएगा और सरकार के तरफ से कहीं कोई कुछ भी मदद नहीं मिल रहा इस बाढ़ से करीब 15 घर कटान मे चला गया है यहां तेजी से जमीन नदी में कटती जा रही है और प्रशासन के तरफ से कहीं कोई देखने के लिए नहीं आ रहा है।घाघरा नदी से हो रहा कटान में सैकड़ो एकड़ उपजाऊ भूमि नदी के कटान से नदी में विलीन हो गया है ।वही ग्रामीणों का कहना है कटान जारी है ।यह कटान बोने वाला खेत का है जो करीब 500 बीघा सुल्तानपुर में विलीन हो गया । अभी तक कोई भी सुधि लेने वाला नही है शासन प्रशासन बेखबर है।
रिपोर्ट- संजय कुमार तिवारी. जिला संवाददाता बलिया
पूर्वांचल के कई जिलों में गांजा करते थे सप्लाई आजमगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार आसाम से लेकर पूर्वांचल के कई जिले फैले सिंडिकेट को पुलिस को तलाश
