•   Friday, 04 Apr, 2025
They used to supply ganja in many districts of Purvanchal Azamgarh police arrested three smugglers P

पूर्वांचल के कई जिलों में गांजा करते थे सप्लाई आजमगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार आसाम से लेकर पूर्वांचल के कई जिले फैले सिंडिकेट को पुलिस को तलाश

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

पूर्वांचल के कई जिलों में गांजा करते थे सप्लाई, आजमगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, आसाम से लेकर पूर्वांचल के कई जिले फैले सिंडिकेट को पुलिस को तलाश

आजमगढ़। वाराणसी की आवाज। जनपद आजमगढ़ की पुलिस ने असम के 3 गांजा तस्करों को गिरफ्तार करते हुए लगभग 44 किलो गांजा बरामद किया है। जिसकी कीमत 5 लाख से अधिक बताई जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला व दो युवक शामिल हैं। ये लोग कभी ट्रेन से कभी बसों के माध्यम से अवैध गांजा लेकर आजमगढ़ व आस-पास के जिलों में गांजा तस्करी करते थे।

आज़मगढ़ जिले के सिधारी थाने की पुलिस व एसओजी की टीम को सूचना मिली की कुछ लोग ट्रेन से उतरकर रेलवे क्रासिंग मूसेपुर क्रासिंग के पास से अवैध गांजे को लेकर कहीं जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 3 गांजा तस्करों अजय, कृष्णा यादव और एक महिला कनिका को हिरासत में लेकर जब उनकी तलाश ली तो आरोपियों के कब्जे से लगभग 44 किलो गांजा बरामद हुआ। इस मामले में जिले के एसपी ने बताया कि तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।

गिरफ्तार आरोपी अजय असम का रहने वाला है जबकि कृष्णा यादव देवरिया और कनिका भी असम की रहने वाली हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि असम प्रदेश से अवैध गांजा लेकर जनपद आजमगढ़ व आस-पास के जनपदों में गांजा तस्करी करते है। आरोपियों के कब्जे से तीन मोबाइल व 1500 रुपये भी बरामद किया गया है। आरोपियों को न्यायालय भेजने के बाद जेल रवाना किया जायेगा।

रिपोर्ट- विनोद जायसवाल, आजमगढ़
Comment As:

Comment (0)