•   Sunday, 06 Apr, 2025
The purpose of the yatra is to provide benefits of public welfare schemes to all the citizens of the

देश के सभी नागरिकों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना ही यात्रा का उद्देश्यअपर्णा सिंह गौतम

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

देश के सभी नागरिकों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना ही यात्रा का उद्देश्य अपर्णा सिंह गौतम

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आज बहुआ विकास खंड के आसलपुर ग्राम में आयोजित हुई, कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा जिलाउपाध्यक्ष अपर्णा सिंह गौतम ने सम्बोधन में कहा कि आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी द्वारा गांव गांव जनकल्याणकारी योजनाओं को संचालित करने को लेकर चिंता की जा रही है, कार्यक्रम में उपस्थित जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने सम्बोधन में कहा कि आज देश आजादी के पचहत्तर वर्ष पूर्ण कर चुका है देश में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित हैं किसानों को अनुदानित खाद बीज व कृषि यंत्रों के साथ ही देश के किसानों को किसान सम्मान निधि के रूप में सीधे खाते में छय हजार रुपए सालाना दिये जा रहे हैं, वहीं जन जन के स्वास्थ्य, शिक्षा पात्रों को प्रधानमंत्री आवास बिना भेद भाव के प्रदान किये जा रहे हैं कार्यक्रम में उपस्थित जिला मंत्री सुशीला मौर्य द्वारा केन्द्र सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं को संचालित कर महिलाओं को दिये जा रहे सम्मान पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी का आभार प्रकट किया गया ,इस अवसर पर पंचायत प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुशील सिंह कछवाह, वरिष्ठ भाजपा नेता रामप्रताप सिंह गौतम,मंडल महामंत्री राघवेन्द्र सिंह,धनपत मौर्य ग्राम प्रधान बुध्दप्रकाश मौर्य के साथ ही विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे, कार्यक्रम का कुशल संचालन लमेहटा प्रधान नीरज कुमार निषाद द्वारा किया गया।।

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. संवाददाता फतेहपुर
Comment As:

Comment (0)