•   Saturday, 05 Apr, 2025
The team of Shibli Degree College Azamgarh in Varanasi Ramnagar has won the title of Dr Savita Memor

वाराणसी रामनगर शिब्ली डिग्री कालेज आजमगढ़ की टीम ने यहां खेली गई डॉ सविता मेमोरियल राज्यस्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया है

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

शिब्ली डिग्री कालेज सर्वजेता 

वाराणसी रामनगर शिब्ली डिग्री कालेज आजमगढ़ की टीम ने यहां खेली गई डॉ सविता मेमोरियल राज्यस्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया है

खेले गए रोमांचक मैच में उसने लालपुर स्टेडियम को तीन सेटों 21-20 ,19-21,21-19 से हराकर ट्राफी और 26000 की इनामी राशि अपने नाम कर ली। उपजेता लालपुर स्टेडियम की टीम को 20 हजार की राशि और उपविजेता ट्राफी प्रदान की गई। इसके पूर्व सेमीफाइनल में शिब्ली डिग्री कालेज आजमगढ़ ने ऐ के एस वाराणसी को 31-29  से तथा लालपुर स्टेडियम ने साईं स्पोर्ट्स रायबरेली को 31-29 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। मैन ऑफ द मैच मोहसिन (शिब्ली आजमगढ़) को तीन हजार की धनराशि व मैन ऑफ द सीरीज कार्तिकेय (लालपुर स्टेडियम) को 5 हजार की राशि तथा व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किया गया। पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि टी एस महापात्रा और श्याम केशरी ने किया। आयोजक सुश्रुत क्लब के अध्यक्ष डॉ तेजबली सिंह ने समापन समारोह की अध्यक्षता और संचालन सचिव अमूल्य सिन्हा ने किया। निर्णायक की भूमिका राहुल सिंह, टी एन सिंह, संतोष पटेल ,आशीष सिंह, पारस यादव ने निभाई। स्कोरिंग राजेन्द्र सिंह और डॉ सत्यप्रकाश सिंह ने की। इस दौरान डॉ कार्तिकेय, कौस्तुभ (साकेत), डॉ  अपेक्षा, विभव प्रकाश सिंह, ब्रम्हानंद पाठक, संजय पटेल,सर्वेन्द्र विक्रम सिंह, सतीश,मनभरन यादव, प्रेमप्रकाश पाठक,अनिल सिंह मणि,महादेव आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट- सजंय यादव..रामनगर वाराणसी
Comment As:

Comment (0)