•   Monday, 25 Nov, 2024
The third day of the annual sports competition concluded peacefully in Tripada Public School

त्रिपदा पब्लिक स्कूल में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का तीसरा दिन

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

त्रिपदा पब्लिक स्कूल में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का तीसरा दिन

बड़ागांव-वाराणसी गांगकला क्षेत्र में स्थित त्रिपदा पब्लिक स्कूल में प्रेम एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का तीसरे दिन का खेल संपन्न हुआ। खेल के मुख्य अतिथि नंदलाल जायसवाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, जायसवाल क्लब भारत कठिरांव एवं विशिष्ट अतिथि बृजेश सिंह पूर्व प्रधान चुरापुर एवं आशुतोष तिवारी समाजसेवी गांगकला थे, जिन्होंने दीप प्रज्वलन करके खेल का शुभारंभ किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक पांडेय ने एकता के प्रतीक मशाल दौड़ के साथ सभी खिलाड़ियों को खेल के प्रति समर्पण की भावना को सदैव जगाए रखने का निर्देश दिया। विद्यालय के उप प्रबंधक प्रेमचंद सिंह ने उपस्थित सभी अतिथिगण का माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र भेंट कर हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया। बच्चों के उत्साह को देखकर उपस्थित सभी अतिथिगण आश्चर्य चकित हो गए। आज की खेल में जूनियर कबड्डी गर्ल्स प्रतियोगिता में स्वामी विवेकानंद हाउस ने जीत का परचम फहराया ,जबकि वरिष्ठ कबड्डी गर्ल्स प्रतियोगिता में कलाम एवं राधाकृष्णन की छात्राओं ने बाजी मारी । खो-खो जूनियर बॉयज की प्रतियोगिता में कलाम एवं राधाकृष्णन के छात्रों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज कराई। जबकि वरिष्ठ गर्ल्स खो-खो प्रतियोगिता में भी कलाम के छात्राओं ने विजय का परचम लहराया। सदैव खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए सभी हाउस इंचार्ज अपने-अपने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते दिख रहे थे। विद्यालय के उप प्रधानाचार्य शिव शंकर मौर्य सहित क्षेत्रीय प्रबंधक नीरज वर्मा, अनुज श्रीवास्तव, विपिन दुबे, विनय दुबे, संतोष पटेल ,अजीत कुमार, आरपी सिंह ,विजय शंकर पाल, ज्ञान सिंह ,जितेंद्र पटेल, रितेश सिंह, सचिन मिश्रा, राकेश चौबे ,अजय उपाध्याय ,नीरज उपाध्याय ,रमाशंकर सिंह, विनोद प्रजापति, नागेंद्र मिश्रा,अंबिका राय, ममता वर्मा ,संतारा वर्मा,  मांडवी मिश्रा ,प्रमिला वर्मा, अर्चना ,सिंह, वंदना पटेल ,सीमा पटेल अंजू सिंह ,मनोज पटेल, सहरीन मैम सहित सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- विकास दत्त मिश्रा. जिला वाराणसी
Comment As:

Comment (0)