बदायूं के इस्लाम नगर विकास खंड क्षेत्र के पतीसा के ग्रामीण गंदगी की समस्या से लगातार जूझ रहे


बदायूं के इस्लाम नगर विकास खंड क्षेत्र के पतीसा के ग्रामीण गंदगी की समस्या से लगातार जूझ रहे
वहीं लगाता सड़कों पर गंदगी होने से संक्रमण रोगों के फैलने का भी खतरा उत्पन्न हो गया | लेकिन विकासखंड के अधिकारी इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे |
गांव के लोगों का कहना है कि गांव में सफाई कर्मी द्वारा नियमित रूप से ना आने के कारण गांव की सफाई ना हो पा रही है | जिसके कारण यहां की अधिकांश नाली नाले गंदगी से पटे पड़े हुए हैं | साथ ही कई गलियों में भी दूषित जलभराव की समस्या बनी हुई है | उन्होंने बताया कि गंदगी की समस्या के कारण गांव के लोगों में संक्रमक रोगों के फैलने का खतरा बना हुआ है | उन्होंने उक्त समस्या को लेकर कई बार विकासखंड के अधिकारियों को अवगत कराया है | मगर अभी तक किसी अधिकारियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है |
इसके कारण समस्या दिनों दिन गंभीर होती जा रही हैं, प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि शीघ़ सफाई नहीं कराई गई तो उग्र आंदोलन के लिए वह बाध्य होंगे | जिसकी सारी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों को होगी |
ग्राम विकास जिम्मेदार अधिकारी सलीम मियां
रिपोर्ट-अजय पाल यादव. बदायूं