•   Saturday, 05 Apr, 2025
The villagers of Patisa of Islam Nagar Development Block area of ​​Badaun are constantly battling wi

बदायूं के इस्लाम नगर विकास खंड क्षेत्र के पतीसा के ग्रामीण गंदगी की समस्या से लगातार जूझ रहे

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

बदायूं के इस्लाम नगर विकास खंड क्षेत्र के पतीसा के ग्रामीण गंदगी की समस्या से लगातार जूझ रहे

वहीं लगाता सड़कों पर गंदगी होने से संक्रमण रोगों के फैलने का भी खतरा उत्पन्न हो गया | लेकिन विकासखंड के अधिकारी इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे |

गांव के लोगों का कहना है कि गांव में सफाई कर्मी द्वारा नियमित रूप से ना आने के कारण गांव की सफाई ना हो पा रही है | जिसके कारण यहां की अधिकांश नाली नाले गंदगी से पटे पड़े हुए हैं | साथ ही कई गलियों में भी दूषित जलभराव की समस्या बनी हुई है | उन्होंने बताया कि गंदगी की समस्या के कारण गांव के लोगों में संक्रमक रोगों के फैलने का खतरा बना हुआ है | उन्होंने उक्त समस्या को लेकर कई बार विकासखंड के अधिकारियों को अवगत कराया है | मगर अभी तक किसी अधिकारियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है |

इसके कारण समस्या दिनों दिन गंभीर होती जा रही हैं, प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि शीघ़ सफाई नहीं कराई गई तो उग्र आंदोलन के लिए वह बाध्य होंगे | जिसकी सारी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों को होगी | 

ग्राम विकास जिम्मेदार अधिकारी सलीम मियां

रिपोर्ट-अजय पाल यादव. बदायूं
Comment As:

Comment (0)